सबसे अधिक कमाई करने वाली 10 फिल्मों में शामिल हुई उरी

मुंबई : भारतीय सिनेमा के बॉक्स ऑफिस पर पहले ही ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन चुकी उरी सर्जिकल स्ट्राइक कमाई के मामले में रुकने का नाम नहीं ले रही है। जहां कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी विक्की कौशल की ये फिल्म सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है।

उरी

बता दें की आदित्य धर के निर्देशन में बनी उरी सर्जिकल ने बॉक्स ऑफिस पर 9 हफ्ते पूरे कर लिए हैं और फिल्म को अब तक 242 करोड़ 83 लाख रूपये का कलेक्शन मिल चुका है।

क्यों हमेशा उल्टी घड़ी पहनते हैं PM मोदी, इसके पीछे छिपा है गहरा राज…जिसे आपको जानना है जरूरी…

वही बॉक्स ऑफिस पर अब तक सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में ये अब दसवें स्थान पर हैं। लेकिन जम्मू कश्मीर के उरी में आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने जो सर्जिकल स्ट्राइक की थी, ये फिल्म उसी पर है।

दरअसल उरी -सर्जिकल स्ट्राइक, कहानी है तब की जब 18 सितंबर 2016 को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के मिलिट्री बेस पर अचानक हमला कर दिया था जिसमें 19 जवान शहीद हो गए।

ग्यारह दिनों के भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया। सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर कैसे आतंकियों के बेस को तबाह किया था, उरी में यही दिखाया गया।

LIVE TV