सफलता! भारत के लगातार दबाव के चलते पाकिस्तान ने किया मुंबई ब्लास्ट के मास्टर माइंड को गिरफ्तार

नई दिल्ली। जमात-उद-दावा प्रमुख और 2008 में हुए मुंबई ब्लास्ट का साजिशकर्ता आतंकी हाफिज सईद को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया है। इसको लेकर भारत लगातार दबाव बनाता आया है। माना जा रहा है कि ये गिरफ्तारी उसी का नतीजा है। हाफिज सईद भारत में मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है। जिस वक्त हाफिज सईद को गिरफ्तार किया गया वो लाहौर से गुजरांवाला जा रहा था। पाकिस्तान ने हाफिज की गिरफ्तारी पाक में टेरर फंडिंग के आरोप में की है। फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में रखा गया है।


आपको बता दें कि दुनिया का खूंखार आतंकवादी और मुंबई हमले का मास्टर माइंड हाफिज सईद एक बार फिर हिरासत में लिया गया है। पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज ने अभी न्यायिक हिरासत में रखा है। इसके पीछे माना जा रहा है कि भारत की तरफ से जिस तरह से आतंकवाद को लेकर लड़ाई लड़ी जा रही है और पाकिस्तान पर दबाव बनाया गया, उसका ही असर है कि हाफिज सईद जैसे आतंक के आका को पाकिस्तान ने एक बार फिर से जेल में डाल दिया है।

हालांकि, पाकिस्तान की इस कार्रवाई पर बहुत भरोसा नहीं किया जा सकता है क्योंकि हाफिज पर पहले भी ऐक्शन का ड्रामा किया चुका है, लेकिन उसके खिलाफ प्रभावी कदम कभी नहीं उठाया गया।

हाफिज को लेकर कार्रवाई तब की गई है जब अगले ही हफ्ते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अमेरिका दौरे पर जाने वाले हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने यह एक्शन चौतरफा दबाव के बाद लिया है। हाल ही में यूएन ने हाफिज सईद को ग्लोबल आतंकवादी घोषित किया है।

आखिर कहां से आया लाल रंग का सांप? लोगों के उड़ गए होश

पाकिस्तान की एक मजबूरी ये भी है कि वो आर्थिक रूप से खस्ता हाल हुआ है। इस हालत में वो किसी तरह की पाबंदी झेल पाने की स्थिति में नहीं है, इसलिए वह नहीं चाहते हुए भी खुद के पाले-पोषे आतंकियों पर कार्रवाई का दिखावा करने पर मजबूर है।

LIVE TV