सपा है पंचर टायर…. ये सुनते ही उठ गई राहुल की खाट

सपामिर्जापुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी को उत्तर प्रदेश में 27 साल बाद वापस सत्ता में लाने के लिए हर यत्न कर रहे हैं। राहुल अपनी किसान यात्रा को जारी रखते हुए आज यूपी के मिर्जापुर पहुंचे। अपनी किसान यात्रा के दूसरे चरण में राहुल ने दो खाट सभाएं की। राहुल ने यहां अखिलेश यादव के घर पर चल रहे कलेश पर चुटकी लेते हुए कहा कि चार साल पहले साइकिल ठीक करनी चाहिए थी अब देर हो गई है। सपा की साइकिल पंचर हो गई है अखिलेश जी ने एक टायर को निकाल कर फेंक दिया है।

राहुल गांधी ने यहां कहा कि देवरिया से दिल्ला तक यात्रा पीएम मोदी पर दबाव डालने के लिए कर रहे हैं। गरीब लोगों को मदद करना गलती नहीं होती, किसान का पैसा किसान को मिले यही मेरी लड़ाई है। हमने किसानों का एक लाख 10 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया।

राहुल ने मोदी को उद्योगपतियों का गुलाम करार दिया। खाट सभा के दौरान राहुल ने कहा कि केंद्र सराकर सिर्फ अमीरों की सरकार है। गरीबों को भाव नहीं देते ये लोग।

एक बार फिर से राहुल गांधी की खाट सभा में खाट के लेकर जंग छिड़ गई। सभा के खत्म होने के बाद एनाउंसमेंट में कहा गया कि ‘खाट छोड़कर चले जाओ’ लेकिन इसके बावजूद सभा आए लोग खाट को अपने साथ लेकर जाने लगे। जिन लोगों के हाथ खाट लग गई वो खुश नज़र आए और जिन लोगों को खाट नहीं मिली उनमें निराशा नज़र आई। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों का कहना है कि वो राहुल की सभा में सिर्फ खाट लेने आए थे।

LIVE TV