सपा मुखिया अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, कहा “बेटियां नहीं बचा सकते तो सत्ता छोड़ दे बीजेपी”

सपा मुखिया ने हाल ही में हुए हैदराबाद दुष्कर्म मामले को बीजेपी को जमकर खरी खोटी सुनाई. कहा जब से बीजेपी सत्ता में आई है तब से बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. हर दिन आ रहे दुष्कर्म के मामलों को रोकना अब सरकार के बस में नहीं लग रहा. नाबालिग बच्चियां भी क्रूरता और दुष्कर्म का शिकार हो रहीं हैं. बीजेपी इन पर लगाम नहीं लगा पा रही है. बेहतर यही होगा कि बीजेपी अब सत्ता छोड़ दे और किसी और को मौका दे.

akhilesh-yadav

सोमवार को एक जारी बयान में कहा कि हालात दिन ब दिन खराब होते जा रहे हैं. ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के कथित प्रचारक सत्ता में रहते हुए भी अमानवीय घटनाओं पर रोक लगाने में विफल हैं. अभियोजन पक्ष तो और भी कमजोर है जिसका अपराधी फायदा उठाते हैं. इसमें सत्ता पक्ष की नीतियां भी दोषी हैं.

1090 की शिथिलता को लेकर बीजेपी को घेरा-

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं लिए हमने 1090 योजना शुरू की गई थी. लेकिन इस व्यवस्था को बीजेपी सरकार ने शिथिल कर दिया है.

PM मोदी को लेकर NCP प्रमुख शरद पवार का बड़ा बयान, जिसे जानकर सकते में बीजेपी सरकार

मैनपुरी नवोदय विद्यालय में छात्रा की संदिग्ध मौत का मुद्दा उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि छात्रा की संदिग्ध मौत दो महीने पहले हुए, लेकिन जांच में बहुत देर हुई. सीतापुर और आजमगढ़ में बच्चियों से दुष्कर्म तथा कुछ अन्य वारदात का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश के अनेक जिलों में ऐसी ही घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. बीजेपी सरकार लड़कियों को सुरक्षा देने में नाकाम रही है.

LIVE TV