सपा नेता अखिलेश यादव उर्फ़ टक्कु की गोली मारकर हत्या, घटना के बाद भड़के कार्यकर्ताओं ने जिला हॉस्पिटल मे काटा बवाल

REPORT—ASHOUTOSH PATHAK, AYODHYA

समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के  नेता अखिलेश यादव की हत्या की सूचना मिलते ही जनपद के पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंच गए. जिसके बाद यहां जमकर बवाल हुआ. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अस्पताल मार्ग, चौक और रिकाबगंज मार्ग जाम कर योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम हैं.

सपा नेता की हत्या

उनके मन में कानून-व्यवस्था का खौफ नहीं रह गया है. अयोध्या के महाराजगंज थाना क्षेत्र के कनकपुर में समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के युवा नेता अखिलेश यादव उर्फ टक्कु  की बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी. अखिलेश सपा की लोहिया वाहिनी में गोसाईंगंज विधानसभा संगठन के अध्यक्ष थे.

घटना उस वक्त हुई जब वो सोमवार शाम करीब 7बजे जिम से घर लौट रहे थे. हत्या से भड़के सपा कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर सड़कों पर जामकर बवाल किया और नारेबाजी की.

इतना ही नहीं पोस्टमॉर्टम के लिए शव को ले जाने से रोक दिया. सपा कार्यकर्ता देर रात तक नारे लगाकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताते रहे. हालात बिगड़ता देख पुलिस ने कई थानों की फोर्स बुला ली.जिम से लौटते वक्त गोली मारी गई.

मिली जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव रोज की तरह कनकपुर स्थित जिम में गए थे. सोमवार रात करीब 7 बजे वो जिम से घर लौट रहे थे.

इन पेड़-पौधों को घर में लगाना माना जाता है शुभ, जानें ऐसे कुछ पेड़-पौधे के बारे में…

तभी जिम के नजदीक ही बाइक सवार 2 हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. फायरिंग की आवाज सुनकर जिम के अन्य लोग दौड़कर वहां पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे.

वारदात की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई. साथियों ने अखिलेश को माया बाजार स्थित सीएचसी पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

इसके बाद पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एसपी ग्रामीण S.K सिंह ने बताया कि जिम से लौटते वक्त 2 बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. मामले में तफ्तीश जारी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

LIVE TV