

सनी लियोन बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। अपने अभिनय और स्पेशल सॉन्ग की वजह से सनी लियोन बॉलीवुड में खास पहचान रखती हैं। हालांकि उन्होंने कुछ समय से फिल्मों से दूरी बनाई हुई है लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह लगातार अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं। सोशल मीडिया पर सनी लियोन के नए पोस्ट आते ही रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसपर उनके फैन्स कई मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सनी लियोन इस वीडियो में इमोजी क्वीन के तौर पर नजर आ रही हैं।
सनी लियोन इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सनी लियोन अलग-अलग इमोजी की नकल करती हुई दिखाई दे रही हैं। देखा जा सकता है कि, वीडियो में सनी अपने फैन्स से पूछती हैं कि, उन्हें कौन-सी इमोजी पसंद है और वह अधिकतर किसका उपयोग करते हैं। सनी इमोजी के फनी फेस बनाते हुए दिखाई देती हैं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है, “आपकी पसंदीदा इमोजी कौन-सी है? मेरे साथ शेयर करिए।” इस पर उनके फैन्स उन्हें मजेदार कमेंट कर अपनी पसंदीदा इमोजी भेज रहे हैं। बता दें,सनी लियोन के इस वीडियो को 5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। उनका यह फनी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है।