
मुंबई। सनी लियोनी चाहे अनचाहे सुर्खियों में आ ही जाती हैं। सनी अपनी फिल्मों और गानों की वजह से तो खबरों में रहती ही हे लेकिन बीते दिनों एक्टेस कुछ और वजह से भी सुर्खियों में रहीं। 8 मार्च विमेंस डे के मौके पर रामगोपाल वर्मा के बयान के बाद सनी सुर्खियों में ज्यादा घिर गई थीं। लेकिन इन्होंने उस पूरे मामले पर बड़ी होशियारी से रामगोपाल वर्मा को जवाब दिया था। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जब सनी से इस बारे में उनकी राय जानी गई तो उन्होंने कहा कि वह इन सबसे निपटने का तरीका जानती हैं।
बस, वह इन सभी को ब्लॉक कर देती हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने से वह प्रभावित होती हैं, सनी ने ई-मेल के जरिए बताया, ‘नहीं, क्योंकि मेरे पास ब्लॉक बटन है। मैं इन बातों को ज्यादा महत्व नहीं देती। मुझे पता है कि मुझे फॉलो करने वाले प्रशंसक मेरे साथ सालों से हैं और इसके लिए मैं उन्हें प्यार करती हूं।’
सनी कहती हैं, ‘नफरत करने वाले ब्लॉक कर दिए जाते हैं।’ वर्मा ने सनी के बारे में विवादित पोस्ट में लिखा था, ‘मैं चाहता हूं कि पुरुषों को दुनिया की सभी महिलाएं उतना ही खुश करें जितना सनी लियोनी करती हैं।’ वर्मा के इस बयान की काफी आलोचना हुई थी। पुलिस में शिकायत तक दर्ज हुई थी। पूर्व पॉर्न स्टार सनी (35) ने ‘बिग बॉस 5’ के जरिए भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में आगाज किया था। वह कहती हैं कि उद्योग में उनको लेकर व्याप्त बनी बनाई धारणाओं को लेकर वह कुछ नहीं कर सकतीं।
‘जिस्म 2’, ‘जैकपॉट’, और ‘एक पहेली लीला’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं सनी का कहना है कि अच्छा काम पाने के लिए संघर्ष जारी है। सनी कहती हैं, ‘हर किसी की अपनी यात्रा होती है और मेरी यात्रा अपने आपमें अलग है।’ फिल्मों की स्क्रिप्ट के चुनाव में उनके पति डेनियल वेबर और टीम के सदस्य सहयोग करते हैं। उनका कहना है कि उन्हें अपने पति और अपनी टीम पर गर्व है।
फिल्म ‘रईस’ के गाने लैला ओ लैला में अभिनेता शाहरुख खान के साथ दिख चुकीं सनी का कहना है कि किसी भी अन्य कलाकार की तरह उनकी भी ख्वाहिश सलमान खान और आमिर खान के साथ भी काम करने की है। सनी अपनी अगली रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘तेरा इंतजार’ में अभिनेता अरबाज खान के साथ पर्दे पर नजर आएंगी।