सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष का बेतुका बयान

रिपोर्ट – गोपाल चतुर्वेदी

चित्तौड़गढ़ : प्रदेश भर में भाजपा का सदस्यता अभियान जोरों पर है पार्टी के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि मिलकर इस अभियान को सफल बनाने की कवायद कर रहे हैं लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो जिले में भाजपा का लक्ष्य केवल सदस्य बनाने का ही रह गया हो|

रतन लाल गाडरी

ऐसा ही एक बेतुका बयान प्रदेशभर में कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश नेतृत्व के दिशा-निर्देश पर आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा के चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष रतन लाल गाडरी के बयान से सामने आया है|

पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं के लिए अच्छी खबर , 72 साल बाद फिर से खोला गया ये मशहूर मंदिर…

गाडरी का कहना है कि पार्टी का लक्ष्य केवल सदस्य बनाने का है और सदस्यता अभियान को सफल बनाना है फिर भले ही कोई भी व्यक्ति मिस कॉल देकर भाजपा का सदस्य बनता है वह स्वतंत्र है पार्टी के पदाधिकारियों से या उनके आचरण से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है|

दरअसल एक निजी होटल में भाजपा के जिला पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों की पत्रकार वार्ता आयोजित की जा रही थी इस दौरान चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के सेमलपुरा में विद्यालय भूमि पर अतिक्रमण के मामले में ग्रामीणों द्वारा भाजपा पदाधिकारी प्रेमचंद शर्मा पर आरोप लगाए गए हैं वही पटवारी जांच में भी भाजपा के बस्सी मंडल का ग्रामीण उपाध्यक्ष प्रेमचंद शर्मा द्वारा अतिक्रमण किए जाने के मामले में मुख्य भूमिका सामने आई है|

ग्रामीणों ने 20 गुणा 28 क्षेत्रफल की विद्यालय भूमि पर शर्मा द्वारा कब्जा किए जाने के बाद अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था इस मामले में जब जिलाध्यक्ष से सवाल पूछा गया तो उन्होंने जिले के पदाधिकारियों की जानकारी होने से इंकार करते हुए यहां तक कह दिया कि पार्टी के पदाधिकारी कुछ भी करें उनके आचरण से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है|

ऐसे में साफ है कि केवल सदस्य बनाने के अभियान पर जोर देकर जिले के पदाधिकारी संख्या बढ़ा रहे हैं फिर भले ही अपराधी प्रवृत्ति के लोग ही संगठन के पदों पर काबिज हो जाए इससे पार्टी को कोई लेना देना नहीं है।

आज तक कोई नहीं पढ़ पाया ये किताब, जिसने पढ़ा वो…

हालांकि बाद में बात संभालते हुए उन्होंने मामले में कार्यवाही करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया लेकिन पूरे मामले से एक बात तो साफ हो गई है कि भाजपा के पदाधिकारी संगठन की आड़ में कुछ भी करें उन्हें पार्टी के उच्च अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है।

LIVE TV