सड़क हादसे में युवक की मौत से मचा कोहराम, शव रखकर जाम किया…

रिपोर्ट- दिलीप कटियार

फर्रुखाबाद- सड़क हादसे में युवक की मौत हो जाने से कोहराम मच गया। शाहरुख थाना मऊदरबाजा के ग्राम सीगनपुर निवासी रमेश का 30 वर्षीय पुत्र था शाहरुख सुबह ताऊ के बेटे को बाइक से छोड़ने रेलवे स्टेशन गया था।

जब वह वापस घर जा रहा था तभी जाते समय ग्राम गढ़िया बेबर रोड तिराहे से गुजर रहा था उसी समय हाइवे पर डीसीएम चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना होने के बाद शाहरुख गंभीर रूप से घायल हो गया था।घटना की जानकारी होने पर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे।

परिजन घायल शाहरुख को लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से डॉक्टरों ने रिफर कर दिया।उसके बाद सिटी अस्पताल ले गये।डॉक्टरों ने परीक्षण करने के बाद उसको मृतक घोषित कर दिया।

शाहरुख के मर जाने के कारण डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया।फिर परिजन शाहरुख के शव को वापस घटनास्थल पर ले गए।लेकिन घटना स्थल पर कोई अधिकारी के न पहुंचने पर गुस्साए परिजनों ने गांव वालों के सहयोग से तिराहे पर जाम लगा दिया ।

जानकारी मिलने पर थाना मऊदरवाजा एवं जहानगंज की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझाने का का प्रयास किया लेकिन परिजन मानने को तैयार नही हो रहे थे।जाम के कारण इटाबा बरेली हाइवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

भाजपा ने घोषित किए 59 जिलों के जिला अध्यक्ष, जानें कहां-कहां बनाए…

उसके बाद काफी देर बाद एसडीएम सदर अनिल कुमार घटना स्थल पर पहुंचे उन्होंने मृतक के परिजनों को अस्वासन दिया कि उनकी हर प्रकार से मदद दिलाई जायेगी।साथ मुख्यमंत्री राहत कोष से किसान दुर्घटना राहत कोष से भी मदद दिलाई जाएगी उसके बाद परिजन माने फिर जाकर कही जाम खुल सका है।

LIVE TV