सड़क पर पास के चक्कर में घमासान, तहसीलदार गिरफ्तार

गाड़ी को पास देने के एक मामले में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के उपमंडल देहरा के पाईसा में बंदोबस्त विभाग के तहसीलदार और एचआरटीसी बस चालक में मारपीट हो गई। देहरा पुलिस ने एचआरटीसी चालक की शिकायत पर तहसीलदार और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

तहसीलदार गिरफ्तार

एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल के अनुसार बंदोबस्त विभाग हमीरपुर में तैनात तहसीलदार की एचआरटीसी के देहरा डिपो की बणे दी हट्टी जा रही बस चालक के साथ पास को लेकर बहस हो गई। मामला बाद में मारपीट तक जा पहुंचा।

बसपा प्रमुख मायावती ने पहली बार अपनी पार्टी नहीं बल्कि साइकिल पर लगाई अपनी मोहर!

एचआरटीसी चालक राजेंद्र ने तहसीलदार के खिलाफ उससे ड्यूटी के दौरान गालीगलौज और मारपीट के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने पाईसा निवासी तहसीलदार और उसके भाई को गिरफ्तार किया है। चालक के साथ मारपीट के बाद देहरा डिपो के कर्मचारियों ने बस अड्डा में प्रदर्शन किया।

LIVE TV