सड़क किनारे इस हाल में मिला नवजात का शव, जानें क्या है पूरा मामला…

रिपोर्ट- अजय सिंह

कठुआ। कठुआ जिला के हीरानगर क्षेत्र के छन्न अरोड़ियां में हाईवे के किनारे एक घर की चारदीवारी के नजदीक नवजात बच्ची का शव मिला। जिस हालत में शव मिला, उससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि उसे जानबूझ कर यहां मरने के लिए छोड़ा गया।

सड़क किनारे

लाल रंग के कंबल में लिपटा बच्ची का शव सुबह करीब नौ बजे एक महिला बीना देवी ने देखा। बीना देवी ने बताया कि उसने समझा कि चारदीवारी के पास लाल रंग का कोई कपड़ा पड़ा है। जब कंबल को उठाया तो नवजात बच्ची का शव मिला।

उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। नवजात बच्ची के एक हाथ पर पर्ची भी बंधी थी। जिस पर उसका जन्म समय और वजन लिखा गया था।

मथुरा में मालगाड़ी के इंजन से टकराया खाली गैस सिलेंडर कैप्सूल, मौके पर पहुंचा प्रशासन  

स्थानीय लोगों ने संदेह जताया कि किसी ने गाड़ी से उतरकर यहां बच्चे को रखा होगा। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं डीसी कठुआ ओपी भगत ने कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है।

 

 

 

LIVE TV