मौर्या ने किया दावा, यूपी में आधे से ज्यादा सड़कें हुईं गढ्ढा मुक्त

मौर्यालखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा मूर्तरूप लेने लगी है। प्रदेश में अब तक 45054 किलो मीटर सड़कें अब तक गड्ढा मुक्त हो चुकी हैं। प्रदेश की करीब 85,000 किमी सड़कों को 15 जून तक गड्ढा मुक्त किया जाना है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि सड़कों को गड्ढामुक्त करने का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। प्रदेश सरकार सभी सड़कों को पूरी तरह से बरसात से पहले गड्ढामुक्त कराएगी।

यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य मंत्री : 17 लाख कर्मियों को कैशलेस चिकित्सा योजना’ का लाभ

लोक निर्माण विभाग ने अब तक 45054 किमी से अधिक सड़कों को गड्ढामुक्त कराया है। लोक निर्माण विभाग के नोडल अधिकारी पीके कटियार ने बताया कि 30 मई तक 45054.82 किमी सड़कें गड्ढामुक्त की जा चुकी है।उन्होंने बताया कि 85942 किमी सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाना है।

इसमें सड़कें 4242.77 किमी, राष्ट्रीय राजमार्ग 106 किमी, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 44.70 किमी सड़कें गड्ढामुक्त की हैं। पंचायतीराज विभाग ने 143.68 किमी, मंडी परिषद ने 11 किमी, गन्ना विभाग ने 142.94 किमी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 1488.63 किमी तथा नगर निकाय ने 665 किमी सड़कें गड्ढामुक्त की हैं।

LIVE TV