सकट चौथ या संकष्टी चौथ : बच्चों की खुशहाली और तरक्की के लिए जानिए चंद्रोदय का सही समय

सकट चौथ या संकष्टी चौथ के दिन महिलाएं गणेश भगवान के साथ ही चंद्रदेव की पूजा-अर्चना करती हैं. आज 24 जनवरी गुरुवार को सकट चौथ मनाई जा रही है. पूरे दिन निर्जला उपवास रहने के बाद महिलाएं रात के समय चंद्रदेव के दर्शन कर उन्हें अर्घ्य देती हैं और हवन कर हवनकुंड की परिक्रमा करते हुए चंद्रदेव और गणेश भगवान से अपने बच्चों की खुशहाली, उनकी सलामती और तरक्की की कामना करती हैं.

Sakat Chauth 2019

लेकिन रात में सर्दी के समय बार-बार चांद के दर्शन करने के लिए छत पर जाने में काफी तकलीफ होती है. ऐसे में अगर आप पहले ही चंद्रोदय का समय जान लें तो आपकी तकलीफ थोड़ी कम हो जाएगी.

आइए जानते हैं सकट चौथ पर किस समय निकलेगा चांद:संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi 2019) /सकट चौथ पर रात 8 बजकर 20 मिनट पर महिलाएं चंद्रदेव के दर्शन कर सकेंगी.

कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए उकसाती है सेल्फी, विनाशकारी मनोवैज्ञानिक प्रभाव की
महिलाएं इसके बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूजा पाठ करने के बाद दूध और शकरकंद का सेवन कर सकती हैं.
महिलाओं को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि पूजा में अर्पित किया हुआ सामान या प्रसाद खुद ग्रहण न करें.

LIVE TV