संसद में बच्चे को दूध पिलाकर महिला सांसद ने रचा इतिहास, दुनिया कर रही सलाम  

संसद में बच्चे को स्तनपाननई दिल्ली। एक महिला सांसद ने संसद में बच्चे को स्तनपान कराते हुए प्रस्ताव पास कराया। इस घटना ने महिला सांसद को इतिहास रचने वाला बना दिया। बता दें ये दुनिया में पहली घटना है जब किसी महिला ने संसद में स्तनपान कराया हो। आठ माह की बच्ची को गोद में लिए वो सदन को संबोधित कर रही थीं।

मामला ऑस्ट्रेलिया की संसद का है, जहां महिला सांसद लैरीजा वाटर्स एक बार फिर चर्चा में आ गई है। महिला सांसद ने संसद में स्तनपान कराते हुए प्रस्ताव पेश कर सबको हैरान कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया की ग्रीन पार्टी की सांसद लैरीजा सदन में कोयला खदान मजदूरों को होने वाली फेफड़े की बीमारी से जुड़ा एक प्रस्ताव सदन में पेश कर रही थी। इस दौरान उनकी बच्ची उसकी गोद में थी और स्तनपान कर रही थी।

बच्ची को संसद में सत्नपान कराने पर उन्होंने लिखा है कि मुझे बहुत गर्व है कि मेरी बेटी आलिया पहली ऐसी बच्ची है जिसने संसद में स्तनपान किया है।

आपको बता दें कि 2016 में ऑस्ट्रेलिया में बच्चों को काम की जगह पर ले जाने की मंजूरी मिल गई थी। इसी नियम के तहत महिलाओं को काम की जगह पर अपने बच्चों को स्तनपान कराने की भी अनुमति मिल गई थी।

टैरीजा क्वींसलैंड से सांसद हैं। इसके पहले भी उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वो संसद में बच्ची को स्तनपान करवा रही थी।

प्रस्ताव पेश कराने के दौरान बच्ची को स्तनपान कराने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसे देख दुनिया उन्हें सलाम करने को मजबूर है।

LIVE TV