संविदाकर्मी से छेड़छाड़ मामले में सेक्शन इंचार्ज गिरफ्तार, पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश के सचिवालय के बापू भवन में संविदा कर्मी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जिसमें बापू भवन के सेक्शन इंचार्ज इच्छा राम को गिरफ़्तार किया गया है। इच्छा राम पर महिला संविदा कर्मी से छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने आरोप है। 29 अक्टूबर को पीड़िता ने हुसैनगंज थाने में इच्छा राम के ख़िलाफ़ FIR दर्ज़ कराई थी।

वहीं इस घटना पर कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा है कि सचिवालय हो, सड़क हो या और कोई स्थान: उप्र में महिला असुरक्षित है। सरकार के “महिला सुरक्षा” के दावे की असलियत यही है। यूपी की एक बहन को यौन शौषण की शिकायत पर कार्रवाई न होने के चलते अपने साथ घटी घटना का वीडियो वायरल करना पड़ा। कितना धैर्य और लड़ने की शक्ति होगी उसमें। यूपी की मेरी बहनों, एकजुट हो कर अपनी लड़ाई इसी तरह खुद लड़ो। तुम लड़की हो, लड़ सकती हो। देश की एक-एक महिला तुम्हारे साथ खड़ी है।

बता दें कि हसनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता अल्पसंख्यक विभाग में संविदा पर तैनात हैं। पीड़िता ने अलसंख्यक कल्याण विभाग में तैनात अनु सचिव इच्छाराम यादव पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि इच्छाराम 2018 से लगातार छेड़छाड़ करता है। छेड़छाड़ की हद पार हो गयी, तब पीड़िता ने आरोपी अनुसचिव का वीडियो बना लिया, जिसमें देखा जा सकता है, आरोपी अनुसचिव युवती के साथ छेड़छाड़ करता नजर आ रहा है और महिला बचने का प्रयास कर रही है, लेकिन आरोपी जबरदस्ती करता है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि विरोध पर नौकरी से निकलवाने की धमकी दी जाती रही है।

LIVE TV