संभल में यूपी सरकार का पुतला फूंकते समय हाथापाई

REPORT- MUZAMMIL DANISH/SAMBHAL

सम्भल में काग्रेस कार्यकर्ताओ यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला आग के हवाले करने की पूरी कोशिश की लेकिन पुलिस के मौजूद होने की वज़ह से छीनझपटी हुई और आग के हवाले नही कर सके.

कांग्रेस कार्यकर्ता का कहना है कि सोनभद्र में नरसंहार के पीड़ित लोगों से मिलने जाने की कोशिश करती कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को जाने से रोकने और फिर गिरफ्तारी से बौखलाए सम्भल में कांग्रेस नेता यूपी सरकार का पूतला फूंकने का प्रयास किये.

कांग्रेस प्रदर्शन

लेकिन मौके पर पहुची पुलिस ने उन्हें रोक लिया, पुलिस कर्मियों और यूथ कांग्रेस के नेताओ के बीच पुतले को लेकर जमकर हाथापाई हुई.

छीना झपटी में पुतला तो कांग्रेस के नेता नही जला सके । लोकतंत्र में विरोध करने का अधिकार सभी को है और इसी धेय को लेकर सम्भल में भी कांग्रेस का युवा के कार्यकर्ता पुतला लेकर शंकर चौराहा पर पहुँचे लेक़िन पुलिस को देखकर कांग्रेस कार्यकर्ता चन्दौसी चौराहा पर 20 से 22 की संख्या में पहुचा, लेकिन उनके पहुचने से पहले ही कोतवाली पुलिस को कांग्रेस नेताओं के मंसूबे के बारे में भनक लग चुकी थी.

6 राज्यों में नियुक्त किए गए राज्यपाल, देखें उत्तर प्रदेश में किसको मिली जिम्मेदारी

सो पुलिस भी पूरी तैयारी के साथ पुतला दहन रोकने के लिए मुस्तैद थी, जैसे ही कांग्रेस के नेता व पदाधिकारी यूपी सरकार का पुतले में आग लगाने के लिए आगे बढ़े तो कोतवाल ने उन्हें ऐसा करने से पहले रोक और न मानने पर पुतला छीनने की कोशिश करने लगी, इस बीच पुलिस और कांग्रेसियों के बीच पुतले को लेकर जमकर हाथापाई हुई, और पुलिस इस हाथापाई में कामयाब हो गयी,

कांग्रेस कार्यकर्ती का कहना है कि भाजपा सरकार पर वर करते हुए कहा कि क्या इस सरकार में किसी पीड़ित से मिलने का कोई अधिकार नही है। ओर पुलिस द्वारा उसके साथ दुर्व्यवहार करने का भी नहीं आरोप लगाया.

LIVE TV