संभल में खुली स्वास्थ्य विभाग की पोल, डॉक्टर के केबिन के बाहर तड़पती रही महिला नहीं मिला ईलाज

रिपोर्ट-मुज़म्मिल दानिश/सम्भल

संभल में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की पोल खोलती एक और तस्वीरें जिला अस्पताल से सामने आई है. जहां इलाज के लिए आई एक महिला घंटों डॉक्टर के इंतजार में डॉ के केबिन के दरवाजे पर तड़पती रही लेकिन घंटे बाद भी महिला को इलाज मुहैया नहीं हुआ इस मामले में सीएमएस से बात की गई तो वह भी अपने विभाग को बचाते नजर आए।

तड़पती रही महिला

अस्पताल के फर्श और डॉक्टर के केबिन के दरवाजे के सामने डॉक्टर का इंतजार कर रही महिला की तस्वीरें बताने के लिए काफी है कि संभल में स्वास्थ्य महकमा इस समय कितना लापरवाह हो चुका है संभल में स्वास्थ्य महकमे की आए दिन लापरवाही की तस्वीरें सामने आती रहती हैं.

उसके बावजूद भी स्वास्थ्य महकमा सुधरने का नाम नहीं ले रहा है संभल जिला अस्पताल से कुछ इस तरह की तस्वीरें एक बार फिर सामने आई हैं. जहां अंदरूनी बीमारी के चलते एक महिला जिला अस्पताल पहुंची लेकिन ना ही उस महिला को अस्पताल के किसी स्टाफ ने देखा और ना ही समय से उसको डॉक्टर मिले जिसके बाद तड़पती हालत में महिला अस्पताल में ही डॉक्टर के केबिन के दरवाजे के सामने लेटी रही और डॉक्टर का इंतजार करते घंटों तड़पता रही.

फर्जी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन फर्जी अस्पताल किये सीज

महिला को घंटों तड़पने के बाद जब मीडिया को मामले की जानकारी हुई तो मीडिया अस्पताल में पहुंची जिसके बाद अस्पताल स्टाफ हरकत में आया और मीडिया के सामने ही अस्पताल स्टाफ ने महिला से उसके बारे में पूछा और वहां से चले गए तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से अस्पताल स्टाफ महिला से जानकारी कर रहा है लेकिन उसके बावजूद भी महिला को किसी तरह का इलाज नहीं दिया मिला जब इस मामले में सीएमएस से बात की गई तो वह भी अपने विभाग को बचाते नजर आए।

LIVE TV