संदिग्ध हालत में पड़ा मिला युवक-युवती का शव, हत्या की जताई जा रही आशंका

इटावा: उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में थाना भरथना क्षेत्र से सामने आई घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। यहां सुनसान इलाके में युवक-युवती का शव पाया गया। रक्त रंजित शव पड़े देख स्थानीय लोगों में भी भय का माहौल देखा गया। दोनों के सिर पर गोली लगने से उनकी मौत हुई थी। मामले की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में हत्या और आत्महत्या को लेकर तफ्तीश में जुटी हुई है।

इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक देहात सतपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना भरथना क्षेत्र के अंतर्गत तुरैया नहर पुल के पास से यह मामला सामने आया है। जहां पर संदिग्ध हालत में एक युवक-युवती के शव पड़े मिले। दोनों के सिर में गोली लगने से मौत हुई है। पुलिस को शवों के पास से एक तमंचा और खाली कारतूस भी बरामद हुआ है। वहीं दोनों मृतको में से युवक की शिनाख्त अरुण राठौर और युवती की पहचान पूनम यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों ही पढाई करने वाले है। मृतक युवती पूनम यादव के पिता सुरेश यादव ने बताया कि उनकी बेटी बीएससी की छात्रा है। सुरेश ने कहा कि सुबह उनकी बेटी घर से पढ़ाई करने के लिए निकली थी और उसकी लाश यहां पर पड़ी मिली है।

LIVE TV