अजित सिंह को मात दे संजीव बालियान ने बदला इतिहास, मंत्रिमंडल में हुए शामिल

लोकसभा चुनाव 2019 में मुजफ्फरनगर सीट से रालोद अध्यक्ष और गठबंधन प्रत्याशी अजीत सिंह को हराने वाले संजीव बालियान मोदी सरकार में मंत्री बन गए हैं. गुरुवार को उन्होंने पद एवं गोपनीयता की शपत ली. उन्हें पीएमओ की तरफ से शपथ के लिए कॉल की गई है.

संजीव बालियान

जाटलैंड कहे जाने वाले मुजफ्फरनगर संसदीय सीट से वह दोबारा चुनकर संसद पहुंचे हैं. उन्होंने गठबंधन के उम्मीदवार अजित सिंह को 6526 मतों से पराजित किया. मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर डॉ. संजीव बालियान लगातार दूसरी बार जीतने वाले तीसरे सांसद बन गए हैं. इससे पहले कांग्रेस के सुमत प्रसाद जैन और भाजपा के ही सोहनबीर सिंह लगातार दो बार लोकसभा चुनाव जीते थे.

प्रधानमंत्री मोदी के शपथ लेते ही जश्न में डूबा कानपुर, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाइयाँ

पश्चिम यूपी के बड़े किसान नेता हैं बालियान

संजीव बालियान पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में बड़े किसान नेता के तौर पर जाने जाते हैं. उनका जन्‍म 23 जून 1972 को मुजफ्फरनगर जिले के कुटबी गांव में हुआ था. इनके पिता का नाम सुरेंद्र पाल सिंह है. उनका एक छोटा भाई भी है, जिनका नाम विवेक बालियान है, जबकि इनकी पत्‍नी का नाम सुनीता बालियान है. डॉ. संजीव बालियान ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा विज्ञान में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की है. इसके बाद उन्होंने सहायक प्रोफेसर और हरियाणा सरकार के साथ एक पशु चिकित्सा सर्जन के रूप में सेवाएं दी हैं.

LIVE TV