खुल न जाए संजय का राज, ‘पद्मावती’ के सेट पर बढ़ाई सुरक्षा
मुंबई| फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने अपनी आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ के सेट पर सुरक्षा बढ़ा दी है, ताकि दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर का लुक सामने नहीं आ सके। अनाधिकृत प्रवेश रोकने के लिए सेट को पूरी तरह से किले में तब्दील कर दिया गया है और वहां पहुंचने वाले हर शख्स के सामान और थैलों की जांच की जाती है।
फिल्म के सेट से एक सूत्र ने बताया, “संजय ने शूटिंग स्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी है, सेट के अंदर कैमरा या कैमरा फोन ले जाने की अनुमति नहीं है, यहां तक कि कलाकारों को भी सेट पर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है।”
संजय लीला भंसाली की फिल्म
शाहिद इस फिल्म में एक राजा का किरदार निभा रहे हैं। वह एक नए अवतार में दिखाई देंगे, इसलिए भंसाली नहीं चाहते कि उनका लुक फिलहाल लोगों के सामने आए।
सूत्र के मुताबिक, “संजय चित्तौड़ के राजा रतन सिंह रावल (शाहिद) और चित्तौड़ की रानी (दीपिका) को बहुत ही अनोखे तरीके से पेश करने जा रहे हैं और उनके लुक शानदार हैं।”
फिल्म ‘पद्मावती’ में रणवीर सिंह भी हैं।