संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल से डेब्यू कर रहीं उनकी भांजी शर्मिन सहगल, देखें क्या कहती हैं वो !…

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म से भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल ने डेब्यू किया है.

इस फिल्म से जावेद जाफरी बेटे मिजान जाफरी ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है. शर्मिन कहा कि वह जानती हैं कि उनसे काफी उम्मीदें हैं.

उन्होंने आगे कहा, हाँ बिलकुल, तनाव है. मुझे लगता है कि मुझ पर संजय लीला भंसाली की भांजी के टैग को बरकरार रखने का प्रेशर है.

इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू के दौरान शर्मिन ने कहा कि उन्होंने फिल्ममेकिंग की प्रक्रिया बाजीराव मस्तानी को असिस्ट करने के दौरान सीखी थी.

उन्होंने कहा, ”जब मैं 4 साल की थी तब मैं संजय सर के सेट पर जाती थी और कहती कि मैं ऐश्वर्या राय की गोद में बैठना चाहती हूं.

 

राजस्थान सरकार ने किए 38 IPS अधिकारियों के तबादले ! देखें लिस्ट…

 

अब जब मैंने उनके साथ बाजीराव मस्तानी में काम किया तब मैंने समझा कि वह कितने महान इंसान हैं और उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपना कितना योगदान दिया है.”

भले ही संजय लीला भंसाली, शर्मिन के रिश्ते में अंकल लगते है इसके बावजूद वह उन्हें सर कहकर बुलाती है. शर्मिन ने बताया, ”मैं उन्हें संजय सर कहती हूं क्योंकि मुझे लगता है कि वह सम्मान के हकदार हैं.

मेरे लिए वह सर बन गए थे जब मैंने 17 साल की उम्र में उनकी फिल्म देवदास देखी थी. मैंने मन ही मन सोचा कि ये किस तरह के इंसान हैं?

वह बहुत ही प्रतिभाशाली है. मैं खुद को सौभाग्यशाली महसूस करती हूं कि मैं उनसे जुड़ी हुई हूं और उन्होंने मुझे खुद को अपनी  क्षमताओं को साबित करने का मौका दिया.”

 

LIVE TV