इस खास दिन रिलीज होगा संजू बाबा की फिल्म का ट्रेलर
मुंबई : संजय दत्त अपनी कमबैक फिल्म भूमि की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. बीते दिनों इस फिल्म से संजय का फर्स्ट लुक रिवील हुआ था. अब इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट भी आउट हो चुकी है. जेल से आने के बाद यह संजय की पहली कमबैक फिल्म है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
बीते दिनों संजय की पैरोल को लेकर काफी हल्ला मचा हुआ था. महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि अगर संजय को कानूनी प्रक्रिया से इतर पैरोल के दौरान बार-बार जेल से बाहर किया गया तो एक बार फिर से उन्हें जेल की हवा खानी पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें : आयशा टाकिया के पति को ‘लव जिहाद’ के नाम पर मिली जान से मारने की धमकी
भूमि का ट्रेलर संजू बाबा अपनी बड़ी बेटी त्रिशाला के जन्मदिन पर रिलीज करेंगे. त्रिशाला का बर्थडे दस अगस्त को होता है.
इससे पहले यह ट्रेलर संजय के जन्मदिन पर रिलीज होना था लेकिन वह अपनी बेटी त्रिशाला के बर्थडे को खास बनाना चाहते थे.
इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह के अनुसार, ‘संजय अपनी दोनों बेटी त्रिशाला और इकरा के बहुत ही करीब हैं और यह फिल्म उन दोनों को डेडीकेट कर रहे हैं.’
भूमि की कहानी पिता और बेटी के रिश्ते पर ही बेस्ड है.