संकट मोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

संकट मोचन मंदिरवाराणसी। उत्तर प्रदेश पुलिस के कंट्रोल रूम पर वाराणसी के संकट मोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है| धमकी भरा यह कॉल उत्तर प्रदेश के ही उन्नाव जिले से आया है।

संकट मोचन मंदिर उड़ा देंगे

शुक्रवार की रात आठ बजे पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर पर कॉल आई कि संकट मोचन मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा। इस धमकी के पुलिस कंट्रोल रूम में खलबली मच गई। लंका थाना प्रभारी ने जब उस नंबर पर कॉल किया तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने मंदिर और हिंदुओं के विरोध की बात की।

इस धमकी के मिलते ही पुलिस ने मंदिर परिसर की छानबीन की। हालांकि, तलाशी में कुछ नहीं मिला|

पुलिस अधिकारीयों का कहना है कि सर्विलांस के माध्यम से पता चला है कि उन्नाव जिले के बांगरमऊ में रहने वाले जावेद के फोन से यह कॉल की गयी है। इस बाबत जावेद से बात भी हुई है|

उसने बताया कि है वह नमाज पढऩे मस्जिद गया था। इस दौरान किसी व्यक्ति ने उसके फोन से कॉल की है| हालांकि पुलिस ने कॉल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कोई रिपोर्ट नहीं लिखी है।

LIVE TV