संकट में बाहुबली, एस. राजामौली ने राणा को कहा…

बाहुबलीचेन्नई| बाहुबली के फिल्मकार एस.एस. राजामौली ने राणा दग्गुबाती अभिनीत फिल्म ‘गाजी’ की दिल खोलकर प्रशंसा की है। उनका कहना है कि पानी के भीतर फिल्माई गई यह फिल्म शानदार है।

साल 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तानी नौसेना की पनडुब्बी पीएनएस गाजी के रहस्यमयी तरीके से डूबने की कहानी पर आधारित फिल्म में दग्गुबाती के अलावा, तापसी पन्नू, अतुल कुलकर्णी और के.के. मेनन मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म के बारे में राजामौली ने रविवार को अपने एक ट्वीट में लिखा, “कैप्टन और उनकी टीम का बेहतरीन शो। पर्दे पर भी और पर्दे के बाहर भी। गाजी टीम ने कमाल कर दिया। बधाई हो दग्गुबाती।”

संकल्प द्वारा निर्देशित फिल्म में दग्गुबाती को लेफ्टिनेंट कमांडर अर्जुन वर्मा की भूमिका में देखा जा रहा है। यह फिल्म तेलुगू, तमिल और हिदी भाषा में रिलीज हुई है।

हिदी में इस फिल्म का नाम ‘द गाजी अटैक’ रखा गया है। यह ‘ब्लू फिश’ नामक उपन्यास पर आधारित है, जिसे स्वयं निर्देशक ने लिखा है।

‘द गाजी अटैक’ के लिए करन जौहर का धर्मा प्रोडक्शन ए.ए. फिल्म्स के साथ पार्टनर है।

करन ने ट्वीट कर कहा, “द गाजी अटैक’ ने शानदार काम किया है। बॉक्स ऑफिस पर धमाल और बेहतरीन प्रतिक्रियाएं। टीम आभारी है। शुक्रिया।”

LIVE TV