श्री सिद्धबली बाबा मंदिर का वार्षिक अनुष्ठान 13 दिसम्बर से प्रारंभ , वार्षिक महोत्सव के लिए तैयारियां जोरो से..

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री सिद्धबली बाबा मंदिर का वार्षिक अनुष्ठान 13 दिसम्बर से 15 दिसंबर 2019 तक आयोजित किया जाएगा। प्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री सिद्धबाबा के वार्षिक महोत्सव के लिए मंदिर समिति ने समितियों का गठन कर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

 

 

 

वित्त समिति, शोभा यात्रा समिति, व्यवस्था समिति, यज्ञ समिति, मंच संचालन समिति, प्रचार समिति,स्वागत समिति और प्रशासनिक समन्वय समितियों का भी गठन किया गया।श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव के प्रथम दिवस 13 दिसम्बर को मंदिर परिसर से शहर के मुख्य मार्गों पर श्री सिद्धबाबा की भव्य झांकी निकाली जाएगी।14 दिसम्बर को गढ़वाली जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण द्वारा गढ़वाली भजन संध्या के अलावा बाबा के जागर व 15 दिसम्बर को सुप्रसिद्ध हिंदी भजन गायक कुमार वसु द्वारा भजन संध्या के साथ बाबा का जागर ,पूर्णाहूति का आयोजन किया जाएगा।

 

उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने कुंभ मेला प्रशासन को सौपा ज्ञापन , हरिद्वार जनपथ को कुम्भ मेला क्षेत्र में शामिल करने की मांग

सिद्धबली मंदिर के पुजारी कृष्णा चंद्र शास्त्री ने बताया कि सिद्धबली बाबा का तीन दिन का वार्षिक महोत्सव बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जायेगा तीन दिन तक अलग अलग तरह के कार्यक्रम किये जायेगे जिसमे हजारो की संख्या में भगतजन बाबा के वार्षिक महोत्सव में आते है।

बाबा से मनोकामनाएं मांगते है और जो पूरी भी होती है साथ ही यह भी कहा की बाबा के वार्षिक महोत्सव में हर बार रविवार का दिन इसलिए आता है क्योकि उस दिन श्री गौरखनाथ जी का दिन और सिद्धबाबा का दिन एक साथ होता है जिसमे भेली और सवामन रोट प्रसाद का विशेष रूप में वितरण किया जाता है

 

LIVE TV