श्रीलंका को धूल चटा, कंगारुओं ने किया वन डे सीरीज़ पर कब्जा

नई दिल्ली ।श्रीलंका के हाथो टेस्ट सीरीज़ में मिली करारी हार से सबक लेते हुए कंगारुओं ने वनडे श्रृंखला में मेज़बान टीम को 3-1 से शिकस्त दे दी है, जबकि एक मुक़ाबला खेला जाना अभी बाक़ी है।

Australian cricketer John Hastings (C) celebrates with teammates after he dismissed Sri Lanka cricketer Dhananjaya de Silva during the fourth One Day International (ODI) cricket match between Sri Lanka and Australia at the Rangiri Dambulla International Cricket stadium in Dambulla on August 31, 2016. / AFP / ISHARA S.KODIKARA        (Photo credit should read ISHARA S.KODIKARA/AFP/Getty Images)

दंबुला में खेले गए चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया,  इस जीत के हीरो रहे जॉर्ज बेली जिन्होंने 85 गेंदो पर नाबाद 90 रन बनाए।वहीं 45 रन देकर 6 विकेट लेने वाले जॉन हेस्टिंग्स को ‘मैन ऑफ़ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया।
टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ अविश्का फर्नांडो को पहली बार श्रीलंकाई जर्सी पहनने का इस मैच में मौक़ा मिला।

हालांकि मिचेल स्टार्क (1/51) ने मैच की चौथी ही गेंद पर इस युवा बल्लेबाज़ को पैवेलियन वापस भेज दिया । अंडर-19 से श्रीलंकाई टीम में आने वाले फ़र्नांडो ज्‍यादा देर पिच पर टिक न सके,वह अपना खाता भी नहीं खोल पाये। इसके बाद जॉन हेस्टिंग्स ने इन फ़ॉर्म कुसल मेंडिस (1) को अपना शिकार बनाया, और मेज़बान टीम को तगड़ा झटका दे दिया था।
दिनेश चांदीमल भी टीम के लिए ज्‍यादा रन न जोड़ सके और पॉच रन के निजी स्‍कोर पर , उन्हें स्कॉट बोलैंड (1/36) ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया। 31 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद श्रीलंका पूरी तरह से दबाव में आ चुकी थी, हालांकि कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ और धनंजय डी सिल्वा ने मिलकर पारी को संवारने की कोशिश की। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी थी,लेकिन इस दौरान बौलेंड के बाउंसर पर एंजेलो मैथ्यूज़ चोटिल हो गये।हालांकि उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी जारी रखी।

आखिर में क्रैंप की वजह से मैथ्यूज़ को वापस लौटना पड़ा, अपनी अर्धशतकीय पारी खेल रहे धनंजय डी सिल्वा (76) इसके तुंरत बाद ही हेस्टिंग्स का एक और शिकार हो गए। हेस्टिंग्स की धारदार गेंदबाज़ी के सामने मेज़बान बल्लेबाज़ असहाय नज़र आ रहे थे और नियमित अंतराल पर श्रीलंकाई विकेट गिरते जा रहे थे।

जॉन हेस्टिंग्स ने अपना सर्वक्षेष्‍ठ प्रर्दशन कर पहली बार सीमित ओवर क्रिकेट में 5 विकेट झटके,टीम को मुश्किल में घिरा देख  एंजेलो मैथ्यूज़ फिर बल्लेबाज़ी करने आए लेकिन रिटायर्ड हर्ट होने से पहले बनाए गए 28 रनों  12 रन ही जोड़ पाए, उन्हें भी हेस्टिंग्स ने आउट करते हुए अपना छठा शिकार बनाया,और श्रीलंकाई पारी को 212 रनों पर ढेर कर दिया। हेस्टिंग्स ने 45 रन देकर 6 विकेट लिए।

213 रनों के आसान लक्ष्‍य का पीछा करते हुए डेविड वॉर्नर (19) के साथ पारी का आग़ाज़ करने आए आरोन फ़िंच ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। 5 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 74 रन हो गया था।

फ़िंच ने महज़ 18 गेंदो पर 50 रन पूरा कर लिया था, जो वनडे इतिहास का तीसरा और ऑस्ट्रेलिया इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे तेज़ अर्धशतक था।हालांकि 19 गेंदो पर 55 रन बनाकर फ़िंच आउट हो गए, फिंच के आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई पारी थोड़ी लड़खड़ाई जब 3 विकेट 97 रनों पर ही गिर गए थे।

इसके बाद मैदान मे उतरे जॉर्ज बेली (90*) और ट्रेविस हेड (40) के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने कंगारुओं को जीत का स्‍वाद चखा दिया,और 31 ओवर में ही 4 विकेट खोकर ऑस्ट्रेलिया ने मुक़ाबला और सीरीज़ अपने नाम की। सीरीज़ का पांचवां और अंतिम मैच 4 सितंबर को खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड
श्रीलंका 212/10 (धनंजय 76, हेस्टिंग्स 6/45)
ऑस्ट्रेलिया 217/4 (बेली 90*, फ़िंच 55, पाथिराणा 3/37)

LIVE TV