श्रीलंका के सैन्य शिविर में लगी आग, सैनिक की मौत

श्रीलंकाकोलंबो। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के बाहर कोसगमा शहर स्थित एक सैन्य शिविर में भयंकर रूप से आग लग गई, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई और 47 लोग घायल हो गए। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि अस्पताल में भर्ती अधिकांश लोगों को अलग-अलग तकलीफ की शिकायत थी और उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

श्रीलंका के सैन्‍य शिविर में आग

सैन्य शिविर में आग रविवार शाम लगी थी। सेना की ओर से कहा गया है कि आग पर सोमवार तड़के तक काबू पा लिया गया। सैन्य शिविर के एक किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को अपने घरों को लौटने की इजाजत दे दी गई है।

आग लगने की वजह से कई धमाके हुए, जिसके चलते पुलिस आसपास रहने वाले लोगों को वहां से हटाने के लिए विवश हो गई। सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जयंत जयवीरा ने कहा कि आग एक शस्त्रागार में लगी थी और बाद में सैन्य शिविर तक पहुंच गई थी।

उन्होंने कहा कि आग बुझाने में वायुसेना व नौसेना ने मदद की, जबकि कोलंबो अग्निशमन दल भी जुटा रहा। सैन्य कमांडर क्रिशांता डिसिल्वा ने सोमवार को सैन्य शिविर का मुआयना किया और घटना की जांच भी शुरू करा दी है।

LIVE TV