इस खतरनाक बीमारी से जूझने के बाद काम पर लौटीं ये अभिनेत्री
मुंबई.बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को लेकर बुरी खबर आई थी कि वे डेंगू से पीड़ित थी और इस बारे में हमने आपको बताया था। इसके कारण उन्हें अपनी सायना नेहवाल वाली बायोपिक की शूटिंग रोकना पड़ी थी। लेकिन अब श्रद्धा के फैंस के लिए राहत भरी खबर यह है कि वो ठीक हो चुकी हैं और जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।
इस बारे में जानकारी खुद श्रद्धा कपूर ने दी है। श्रद्धा ने हाल ही में ट्विट कर लिखा है कि, डेंगू से ठीक होने के बाद मैं शूटिंग पर वापिस आ गई हूं। मैं यह शेयर करना चाहती हूं कि, मेरा परिवार और मेरे चाहने वाले मेरी बैकबोन रहे हैं।
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) November 19, 2018
आप सबका साथ मुझे जल्दी ठीक होने के लिए मिला। मैं एेसा फील कर पा रही हूं कि मैं वर्ल्ड की वो लकी गर्ल हूं जिसे इतना प्यार मिला है। जिस फिल्म का मैं हिस्सा हूं उसकी टीम को बहुत बहुत धन्यवाद, जिन्होंने मेरी समस्या को समझा। आप सबके प्यार के लिए धन्यवाद। पिछले एक महीने से मैं घर पर थी। परिवार के साथ समय बिताना बहुत अच्छा रहा।
ए आर रहमान और शाहरुख खान ने लॉंच किया हॉकी विश्व कप 2018 का Teaser
आपको बता दें कि, श्रद्धा कपूर इन दिनों अमोल गुप्ते की फिल्म साइना में काम कर रही हैं। श्रद्धा की पिछली रिलीज़ हुई फिल्म स्त्री काफी कामयाब रही है। बत्ती गुल मीटर चालू ने खास बिजनेस नहीं किया है। श्रद्धा ने खुद यह बात स्वीकारी है कि सायना नेहवाल की बायोपिक उनके करियर की अब तक की सबसे मुश्किल फिल्म है।
बता दें कि, सायना नेहवाल की बायोपिक की शूटिंग शुरू करने के कुछ दिन बाद ही श्रद्धा को डेंगू हो गया था। हमने आपको बताया था कि 29 सितंबर को उन्हें बहुत तेज बुखार आया था। फिर उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती किया गया था। भर्ती कराने के बाद जांच में पता चला था कि वह डेंगू से ग्रसित हैं। एेसे समय में निर्देशक अमोल गुप्ते ने सायना नेहवाल के बचपन के शॉट्स शूट करने में जुट गए थे, जिसमें श्रद्धा की जरूरत नहीं थी।