आठ साल बाद जवां हुई ये एक्ट्रेस तो धड़कने लगा फरहान का दिल

श्रद्धा कपूरमुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और एक्टर फरहान अख्तर की केमिस्ट्री ने सभी को चौंका दिया है। खबर थी की फरहान अपनी पत्नी को छोड़ने के बाद से आशिकी गर्ल श्रद्धा कपूर को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों इस बात से साफ़ मुकर गए और कहा कि वह सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। खैर सामने आईं तस्वीरों से यह साफ़ है कि ये ‘दोस्ती’ नहीं बल्कि ‘इश्क वाला लव’ है।

श्रद्धा कपूर पर आया फरहान का दिल

खबर है कि श्रद्धा अपकमिंग फिल्म रॉक ऑन 2 में फरहान अख्तर के साथ नज़र आएंगी। यह फिल्म आठ साला पुरानी फिल्म रॉक ऑन का सीक्वल है। इस फिल्म की पूरी टीम दूसरे पार्ट के लिए काफी एक्साइटेड है।

श्रद्धा-फरहान ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया था। यहां पर दोनों की जुगलबंदी सभी को चौंका दिया। ख़बरों की मानें तो इवेंट शुरू होने से पहले ही फरहान ने श्रद्धा से अपने बगल में बैठने के लिए कहा था। श्रद्धा भी उनकी बात मानकर बगल में बैठ गईं।

श्रद्धा ने कहा कि आठ साल पहले जब रॉक ऑन फिल्म देखी थी तो उन्होंने अपनी फैमिली के साथ इस फिल्म को देखा था। उनकी तबसे तमन्ना थी कि वह इसके अगले पार्ट में रहें। श्रद्धा का ये सपना अब जल्द ही सच होने वाला है।

इस इवेंट में श्रद्धा और फरहान के अलावा एक्टर अर्जुन रामपाल और पूरब कोहली भी मौजूद थे। उन्होंने भी फिल्म का साथ मिलकर प्रमोशन किया।

LIVE TV