श्याओमी के दामों में भारी कटौती… मौका कहीं छूट न जाए

श्याओमी मी 5श्याओमी मोबाइल अब अपने ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी लेकर आयी है। बात यह है कि लांच के पांच महीने बाद कंपनी ने श्याओमी मी 5 के दामों में भारी कटौती की है। नये दामों में कंपनी ने दो हजार कम कर दिए हैं। अब इस स्मार्टफोन के चहेते इसे सिर्फ 18 हजार में खरीद पाएंगे।

श्याओमी मी 5

श्याओमी मी 5 का 3 जीबी एलपीडीडी 4 रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला स्टैंडर्ड एडिशन अब चीन में 1,799 चीनी युआन (करीब 18,100 रुपये) में उपलब्ध है।

वहीं 3 जीबी एलपीडीडी 4 रैम और 64 जीबी स्टोरेज 2,099 चीनी युआन (करीब 21,100 रुपये) में मिलेगा।

4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज वाला श्याओमी मी 5 प्रो भी इतनी ही कटौती के साथ 2,499 चीनी युआन (करीब 25,200 रुपये) में मिलेगा।

श्याओमी मी 5 के अलावा श्याओमी ने रेडमी 3एक्स स्मार्टफोन की कीमत में भी आधिकारिक तौर पर कटौती की है।

इस स्मार्टफोन को जून में 899 चीनी युआन (करीब 9,000 रुपये) में एक्सक्लूसिव तौर पर चाइना यूनिकॉम पर लॉन्च किया गया था।

इस फोन की कीमत में 100 चीनी युआन (करीब 1,000 रुपये) की कटौती की गई है और यह चीन में 799 चीनी युआन (करीब 8,000 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

रेडमी 3एक्स स्मार्टफोन अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन भारत में इसी का एक वेरिएंट रेडमी 3एस 6,999 रुपये में उपलब्ध है।

स्मार्टफोन के दामों में कटौती का सबसे पहले खुलासा चीन की वेबसाइट गिज्मोचाइना ने किया था।

कंपनी ने श्याओमी मी 5 को चीन में फरवरी में तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। मी 5 के स्टैंडर्ड एडिशन में 3 जीबी की एलपीडीडी4 रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट को 1,999 चीनी युआन (करीब 21 हजार रुपये )।

3जीबी की एलपीडीडी4 रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले हाई वेरिएंट को 2,299 चीनी युआन (करीब 24 हजार रुपये) जबकि 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज एक्सक्लूसिव एडिशन को 2,699 चीनी युआन, (करीब 28 हजार रुपये) में लॉन्च किया गया था।

करीब एक महीने बाद इस स्मार्टफोन को भारत में 24,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया था। चीन में की गई यह कटौती जल्द ही भारत में भी की जा सकती है।

LIVE TV