श्याओमी मी 5एस स्मार्टफोन 27 सितंबर को होगा लांच… जानिए क्या है ख़ास
श्याओमी मोबाइल कंपनी आने वाली 27 सितंबर को एक इवेंट का आयोजन करने वाली है। यह इवेंट बीजिंग स्थित चाइना नेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट के लिए कंपनी की ओर से एक टीजर जारी किया गया है। इस टीजर में बड़े अक्षर में ‘एस’ दिखाया गया है। इस आधार पर यह उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी आने वाले इवेंट में श्याओमी मी 5एस स्मार्टफोन लांच कर सकती है।
श्याओमी मी 5एस
श्याओमी मी 5एस स्मार्टफोन कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन श्याओमी मी 5 का एक ज्यादा दमदार वेरिएंट हो सकता है।
पिछले दिनों आई लीक और खबरों में इस स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर का खुलासा हुआ है।
मी 5एस में मी 5 की तुलना में अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशन दिए जा सकते हैं। लेकिन जिस फ़ीचर की सबसे ज्यादा चर्चा है वो है 2.4 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर की। श्याओमी मी 5 में स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट दिया गया था।
इससे पहले हुए लीक में स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा होने का खुलासा हुआ था। नए लीक में पता चला है कि फोन में एक 16 मेगापिक्सल रियर व 4 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
श्याओमी मी 5एस में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है और इसमें आईफोन 7 की तरह टैक्टाइल होम बटन दिया जा सकता है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी जैसे फ़ीचर दिए जा सकते हैं। यह फोन 144.5×69.2×7.2 मिलीमीटर डाइमेंशन और 147 ग्राम वज़न में आ सकता है।
पिछले लीक की बात करें तो श्याओमी मी 5एस में एक 5.5 इंच फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन स्क्रीन हो सकता है।
इस फोन में 64-बिट स्नैपड्रैगन 821 क्वाड-कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू दिया जा सकता है।
फोन में 6 जीबी रैम हो सकता है। वहीं इस में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है। इस स्मार्टफोन के एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारिक मीयूआई 8 रॉम पर चलनेकी उम्मीद है। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगा।