शौक बड़ी चीज है, तभी तो 3 लाख की कार में लगवा ली 6 लाख की नंबर प्लेट

कहते हैं शौक बड़ी चीज है और कुछ लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए कीमत नहीं देखते। असर देखने में आया है लोग अपनी कार के लिए VIP नंबर लेना पसंद करते हैं। इसमें कोई नई बात नहीं है, लेकिन जरा सोचिये अगर कोई व्यक्ति कार की कुल कीमत की दुगनी कीमत देकर VIP नंबर खरीदे तो ऐसे इंसान को आप क्या कहेंगे?
vip नंबर प्लेट
यही कि शौक बड़ी चीज है। VIP नंबर के लिए लगाई सबसे ऊंची बोली जयपुर में एक व्यक्ति ने अपनी 3 लाख रुपए की मारुति ऑल्टो कार के लिए VIP नंबर “0001” खरीदने के लिए 5 लाख 21 हजार रुपये खर्च कर दिए। उस व्यक्ति को VIP नंबर के लिए कुल 6 लाख खर्च करने पड़े जोकि वाकई चौंकाने वाला है।

मर्सिडीज को छोड़कर यह नंबर ऑल्टो को मिला

बीते शुक्रवार को प्रादेशिक परिवहन कार्यालय ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि बीएस-6 कैटेगरी के चौपहिया वाहनों के लिए पिछले दिनों खोली गई नई पंजीयन सीरीज RJ45CM 0001नंबर के लिए नीलामी की गई।
कई लोगों ने इसमें आवेदन किया था। खास बात यह है कि आवेदन करने आये लोगो के पास ऑल्टो से लेकर मर्सिडीज तक थी। लेकिन जयपुर के संजय ने अपनी ऑल्टो के लिए 5.21 लाख की सबसे ऊंची बोली लगाई।
RTO के राजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि पहली बार ऐसा हुआ जब मर्सिडीज को छोड़कर यह नंबर मारुति ऑल्टो को मिला। क्योकिं 1.5 लाख पहुंचते ही मर्सिडीज का मालिक मालिक बोली बीच में छोड़कर चला गया।

VIP नंबर के लिए चुकाई मोटी रकम

  • मारुति सुजुकी ऑल्टो की कीमत : 3.02 लाख रुपये
  • नंबर के लिए बोली : 5.21 लाख रुपये
  • आवेदन का DD : 1.01 लाख रुपये
  • नंबर की कुल कीमत : 6.22 लाख रुपये
LIVE TV