शॉल बेचते-बेचते पोर्न फिल्म बेचने लगे राज कुंद्रा, अरबों के बने मालिक

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद शिल्पा शेट्टी भी सुपर डांसर की शूटिंग के लिए भी नहीं पहुंची हैं। गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस ने 20 जुलाई को राज कुंद्रा को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

Shilpa Shetty's husband Raj Kundra arrested on pornography charges

राज कुंद्रा का जन्म 9 सितम्बर 1975 में लंदन में हुआ है और वहीं पर उनका पालन-पोषण हुआ है। राज कुंद्रा के पिता लुधियाना के रहने वाले थे लेकिन उसके जन्म से पहले वो लंदन शिफ्ट हो गए थे। जब उनके पिता लंदन गए तो वे वहां बस कंडक्टर का काम किया करते थे और उनकी मां यूं ही एक दुकान में काम किया करती थीं। बाद में उनके पिताजी ने छोटा बिजनेस करना शुरू कर दिया था। 

राज कुंद्रा 18 साल अपना कॉलेज छोड़ कर दुबई चले गए और वहां से नेपाल गए। नेपाल से उन्होंने पश्मीना शॉल खरीदने और उन्हें ब्रिटेन के सभी प्रमुख फैशन हाउसों को बेचने का अपना बिज़नेस शुरू किया। फिर वह दुबई में डायमंड ट्रेडिंग में लग गए। कहा जाता है कि यूके में कुंद्रा की ट्रेडिंग, कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट, एनर्जी, स्टील, शेयर, मीडिया, स्पोर्ट्स और गोल्ड ट्रेडिंग में काम करने वाली लगभग दस कंपनियों में हिस्सेदारी थी। 2004 में यूके की एक मैगज़ीन Success ने उन्हें 198वें सबसे अमीर ब्रिटिश एशियाई का दर्जा दिया था।

राज ने दुबई में एजेंशियल जनरल ट्रैडिंग कंपनी को स्थापित किया। जब यह कंपनी अच्छे से चल निकली तो उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के प्रोडक्शन में पैसा लगाने लगे। आज से यही कोई 6 साल पहले राज एक होम शॉपिंग चैनल के प्रोमोटर बन गए। जिसमें अक्षय कुमार भी उनके साथ थे। इसके बाद उन्होंने लाइव स्ट्रीमिंग मीडिया एप ‘जल्दी लाइव स्ट्रीम एप’ शुरू किया। इस एप से प्रोमोटर्स का कंटेंट लाइव स्ट्रीम हुआ करता था। 

Mumbai: Raj Kundra, Shilpa Shetty's husband, arrested for 'creation of  pornographic films and publishing them'

बता दे शेट्टी और कुंद्रा 2007 में मिले। उन्होंने तब तक बॉलीवुड फिल्मों के निर्माण में दिलचस्पी लेना शुरू कर दी थी। साल 2009 में राज कुंद्रा का पहली पत्नी कविता से तलाक हो गया था और उसी वर्ष उन्होंने शिल्पा से शादी कर ली थी। जिसके बाद उन्होंने शिल्पा शेट्टी के नाम से ही एक चैरिटेबल ट्रस्ट की शुरुआत भी की थी। साथ ही सतयुग गोल्ड, सुपर फाइट लीग और बैसियन हॉस्पिटैलिटी रेस्तरां चेन में उन्होंने इन्वेस्ट किया हुआ है। 

LIVE TV