शेयर मार्केट के शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्‍स 137 अंक टूटा

शेयर मार्केटमुंबई। देश के प्रमुख शेयर मार्केट के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.40 बजे 137.19 अंकों की गिरावट के साथ 28,908.09 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 41.40 अंकों की गिरावट के साथ 8,911.10 पर कारोबार करते देखे गए।

शेयर मार्केट में गिरावट

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 17.62 अंकों की तेजी के साथ 29,062.90 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.20 अंकों की गिरावट के साथ 8,934.30 पर खुला।

रुपए ने भी की कमजोर शुरुआत

डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज फिर कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आज 13 पैसे की कमजोरी के साथ 66.55 के स्तर पर खुला है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया कल 4 पैसे की कमजोरी के साथ 66.41 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे मजबूत होकर 66.37 पर बंद हुआ था।

 

LIVE TV