हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स रहा 35 अंक ऊपर
मुंबई| देश के शेयर बाजार हल्की मजबूती के साथ बंद हुए। सोमवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 35.47 अंकों की बढ़त के साथ 28,634.50 पर और निफ्टी 28.55 अंकों की बढ़त के साथ 8,808.40 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 27.57 अंकों की तेजी के साथ 28,626.60 पर खुला और 35.47 अंकों या 0.12 फीसदी बढ़त के साथ 28,634.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,714.77 के ऊपरी और 28,552.55 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही। टीसीएस (1.96 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.61 फीसदी), अडाणी पोर्ट्स (1.60 फीसदी), एनटीपीसी (1.21 फीसदी) और कोल इंडिया (1.17 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे मारुति (1.48 फीसदी), बजाज ऑटो (1.15 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.11 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (0.86 फीसदी) और आईटीसी (0.86 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 8.6 अंकों की बढ़त के साथ 8,788.45 पर खुला और 28.55 अंकों या 0.33 फीसदी बढ़त के साथ 8,808.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,824.30 के ऊपरी और 8,774.20 के निचले स्तर को छुआ।
वहीं, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 81.86 अंकों की तेजी के साथ 13,132.37 पर और स्मॉलकैप 66.19 अंकों की तेजी के साथ 12,831.06 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (1.60 फीसदी), धातु (1.33 फीसदी), बिजली (0.76 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.74 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.72 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के एक शेयर तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.43 फीसदी) में गिरावट रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,485 शेयरों में तेजी और 1,264 में गिरावट रही, जबकि 225 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।