सप्ताह भर की उथल-पुथल के बाद सपाट स्थिति में शेयर बाजार

Share_marketमुंबई| देश के शेयर बाजार में विदेशी निवेश बढ़ने से बीते सप्ताह बाजार को कुछ राहत मिली और यह हल्की गिरावट के साथ सपाट बंद हुआ। बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी दोनों में निचले स्तरों पर खरीदारी होने से बाजार ने वापसी की और यह हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ।

शेयर बाजार की साप्ताहिक समीक्षा

पिछले सप्ताह 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 33.26 अंकों यानी 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 27,803.24 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। वहीं 51 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.20 अंकों की कमजोरी के साथ 8,541.20 पर सपाट बंद हुआ।

बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1.25 फीसदी और स्मालकैप सूचकांक में 1.06 फीसदी की तेजी रही।

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स में 89.84 अंकों यानी 0.32 फीसदी की गिरावट रही और यह 27,746.66 पर बंद हुआ जो 11 जुलाई 2016 के बाद इसका सबसे निचला स्तर रहा।

मंगलवार को सेंसेक्स 40.96 अंकों यानी 0.15 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 27,787.62 पर बंद हुआ। बुधवार को इसमें तेजी रही। सेंसेक्स 128.27 अंकों यानी 0.46 फीसदी के साथ 27,915.89 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में गुरुवार 21 जुलाई को एक बार फिर गिरावट रही। 205.37 अंकों यानी 0.74 फीसदी के साथ यह 27,710.52 पर बंद हुआ।

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 21 जुलाई को सेंसेक्स में 92.72 अंकों यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 27,803.24 पर बंद हुआ।

बीएसई के तेल एवं गैस सूचकांक में 2.51 फीसदी की मजबूती रही। स्वास्थ्य सूचकांक में 1.91 फीसदी और वाहन सूचकांक में 1.09 फीसदी की तेजी रही।

दूसरी तरफ, दूरसंचार सूचकांक में 1.91 फीसदी, बैंकिंग सूचकांक में 1.58 फीसदी और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु सूचकांक में 1.22 फीसदी की गिरावट रही।

सेंसेक्स में कोल इंडिया के शेयर सर्वाधिक 3.39 फीसदी की तेजी के साथ 330.50 रुपये पर रहा। इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में 2.75 फीसदी की बढ़त के साथ 2,509.15 रुपये, टाटा मोटर्स में 2.74 फीसदी की बढ़त के साथ 506.40 रुपये, सन फार्मास्युटिकल्स में 2.25 रुपये की बढ़त के साथ 787.75 रुपये और अडानी पोटर्स में 2.14 फीसदी की बढ़त के साथ 224.50 रुपये पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में एक्सिस बैंक 4.82 फीसदी गिरावट के साथ 537.55 रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर 3.91 फीसदी गिरावट के साथ 902.90 रुपये, भारतीय स्टेट बैंक 3.48 फीसदी की गिरावट के साथ 223.45 रुपये, ओएनजीसी 3.47 फीसदी गिरावट के साथ 222.45 रुपये और विप्रो 3.10 फीसदी गिरावटे के साथ 537.45 रुपये पर रहे।

पिछले हफ्ते 18 जुलाई से 22 जुलाई के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 2,222.20 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

LIVE TV