शेयर बाजार : वैश्विक संकेतों पर रहेगी निवेशकों की नजर

शेयर बाजारमुंबई| इस सप्ताह वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार की दिशा तय होगी। खासकर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों, वैश्विक शेयर बाजारों के संकेत, कच्चे तेल की कीमतें बाजार की चाल तय करेंगी। इसके साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल, और कंपनियों के दूसरी तिमाही के परिणाम भी बाजार की दिशा तय करने में अहम होंगे।

देश में निवेशकों की निगाह कंपनियों के दूसरी तिमाही के परिणामों पर होगी। इस सप्ताह सोमवार को आईसीआईसीआईसी बैंक, मंगलवार को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (भेल), बुधवार को लुपिन और बोस और शुक्रवार को बीपीसीएल एवं महिंद्रा एंड महिंद्रा नतीजों की घोषणा करेंगी।

सरकार शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े की घोषणा करेगी। औद्योगिक उत्पादन में अगस्त में 0.7 फीसदी की गिरावट रही, जबकि जुलाई में इसमें 2.5 फीसदी की गिरावट रही थी।

अमेरिका में मंगलवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर सभी की निगाहें रहेंगी। चुनाव डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने जा रहा है। चुनाव नतीजे मतदान के अगले दिन आने की संभावना है। हाल के चुनावी सर्वेक्षणों के मुताबिक क्लिंटन को ट्रंप के मुकाबले मामूली बढ़त मिली हुई है।

शेयर बाजार में चार नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी निवेशक 1841.40 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचकर बाजार से बाहर निकल चुके हैं।

नेशनल सेक्यूरिटीज डिपॉजिटरी (एनएसडीएल) के मुताबिक इस माह एक से चार नवंबर के बीच विदेशी निवेशकों ने 1504.42 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का रुझान पिछले 21 अक्टूबर से नकारात्मक बना हुआ है।

पिछले सप्ताह बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 667.36 अंकों यानी 2.39 फीसदी की गिरावट के साथ 27,274.15 पर बंद हुआ।

इसी तरह एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 204.25 अंकों यानी 2.36 फीसदी की गिरावट के साथ 8433.75 पर बंद हुआ।

LIVE TV