शेयर बाजार में दिखी मजबूती, सेंसेक्स 127 अंक ऊपर

शेयर बाजारमुंबई| देश के शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 126.93 अंकों की मजबूती के साथ 27,942.11 पर और निफ्टी 45.50 अंकों की बढ़त के साथ 8,565.00 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 42.62 अंकों की बढ़त के साथ 27,857.80 पर खुला जबकि 126.93 अंकों की मजबूती के साथ 27,942.11 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,967.77 के उच्चतम जबकि 27,763.15 के निचले स्तरों को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी देखी गई। आईसीआईसीआई बैंक (2.72 फीसदी), मारुति (2.44 फीसदी), एसबीआई (2.00 फीसदी), पावर ग्रिड (1.82 फीसदी) और गेल (1.45 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे ओएनजीसी (1.53 फीसदी), इन्फोसिस (1.45 फीसदी), महिद्रा एंड महिंद्रा (1.26 फीसदी), सन फार्मा (1.05 फीसदी) और सिप्ला (0.84 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.75 अंकों की कमजोरी के साथ 8,515.75 पर खुला जबकि 45.50 अंकों की बढ़त के साथ 8,565.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,571.40 के ऊपरी और 8,500.70 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मजबूती देखी गई। मिडकैप 65.26 अंकों की मजबूती के साथ 12,114.78 पर और स्मॉलकैप 87.27 अंकों की मजबूती के साथ 12,068.57 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में तेजी रही। टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं में 2.16 फीसदी, बैंकिंग में 1.48 फीसदी, वित्त में 1.06 फीसदी, पूंजीगत वस्तुओं में 1.01 फीसदी और आधारभूत सामग्री में 0.88 फीसदी की सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के सिर्फ तीन सेक्टरों में गिरावट रही, जिनमें स्वास्थ्य देखरेख में 0.28 फीसदी, सूचना प्रौद्योगिकी में 0.17 फीसदी और रियल्टी में 0.16 फीसदी की गिरावट रही।

सेंसेक्स में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,587 शेयरों में तेजी और 1,107 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 178 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

LIVE TV