मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

शेयर बाजारमुंबई| देश के शेयर बाजार में बुधवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 7.04 अंकों की तेजी के साथ 27,815.18 पर और निफ्टी 1.55 अंकों की गिरावट के साथ 8,519.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,928.76 के ऊपरी और 27,752.14 के निचले स्तर को छुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 104 अंकों की तेजी के साथ 27,912.14 पर खुला और 7.04 अंकों या 0.03 फीसदी तेजी के साथ 27,815.18 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार का हाल

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 19.4 अंकों की तेजी के साथ 8,540.45 पर खुला और 1.55 अंकों या 0.02 फीसदी गिरावट के साथ 8,519.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,550.25 के ऊपरी और 8,493.55 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि गिरावट देखी गई। मिडकैप 67.01 अंकों की गिरावट के साथ 12,049.52 पर और स्मॉलकैप 99.56 अंकों की गिरावट के साथ 11,981.30 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से सात सेक्टरों में तेजी रही। धातु (1.83 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.96 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.75 फीसदी), ऊर्जा (0.65 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.36 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी (2.08 फीसदी), बिजली (0.88 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.81 फीसदी), उपभोक्ता सेवा (0.71 फीसदी) और वाहन (0.67 फीसदी)।

LIVE TV