दो दिन बाद शेयर बाजार ने की सधी शुरुआत

शेयर बाजारमुंबई| देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे 3.52 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 26,769.17 पर जबकि निफ्टी 1.75 की मामूली कमजोरी के साथ 8,201.95 पर सपाट है।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 12.45 अंकों की कमजोरी के साथ 26,753.20 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.55 अंकों की कमजोरी के साथ 8,201.15 पर खुला।

शेयर बाजार का हाल

इससे पहले बुधवार को देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बुधवार को भी मिलाजुला रुख देखने को मिला था। कल के दिन प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.50 बजे 10.67 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 26,823.45 पर और निफ्टी लगभग इसी समय 1.35 अंकों की कमजोरी के साथ 8,218.55 पर कारोबार करते देखे गए थे।

वहीं, बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 21.10 अंकों की गिरावट के साथ 26,791.68 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.25 अंकों की गिरावट के साथ 8,213.65 पर खुला था।

LIVE TV