शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 430 अंक नीचे

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 429.58 अंकों की गिरावट के साथ 33,317.20 पर और निफ्टी 109.60 अंकों की गिरावट के साथ 10,249.25 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 300.65 अंकों की तेजी के साथ 34,047.43 पर खुला और 429.58 अंकों या 1.27 फीसदी की गिरावट के साथ 33,317.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,060.13 के ऊपरी और 33,209.76 के निचले स्तर को छुआ।

पीएनबी घोटाले के लपेटे में आए दो बड़े बैंक, जारी हुआ समन

शेयर बाजार

सेंसेक्स के 30 में से 4 शेयरों में तेजी रही, जिसमें इंडसइंड बैंक (1.21 फीसदी), टाटा स्टील (0.79 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (0.35 फीसदी) और कोल इंडिया (0.31 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – सन फार्मा (2.95 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (2.77 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.64 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.52 फीसदी) और मारुति (2.05 फीसदी)।

महिला दिवस से पहले फ़ोर्ब्स ने जीता दिल, 25 भारतीय महिलाओं को किया सलाम

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 136.57 अंकों की गिरावट के साथ 16,167.85 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 235.92 अंकों की गिरावट के साथ 17,652.32 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 61.65 अंकों की तेजी के साथ 10,420.50 पर खुला और 109.60 अंकों या 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 10,249.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,441.35 के ऊपरी और 10,215.90 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही, जिनमें रियल्टी (2.21 फीसदी), दूरसंचार (1.68 फीसदी), बैंकिंग (1.44 फीसदी), वाहन (1.36 फीसदी) और वित्त (1.35 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 649 शेयरों में तेजी और 2,059 में गिरावट रही, जबकि 147 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

देखें वीडियो :-

LIVE TV