शुरू हुई इलेक्ट्रिक कैब सेवा, प्रदूषण और सर्ज चार्ज से मिलेगी निजात…
दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए देश की पहली इलेक्ट्रिक कैब सर्विस शुरू हो गई है।
फिलहाल इस कैब सेवा में 70 इलेक्ट्रिक कारें ही शामिल हुई हैं, लेकिन इस साल मार्च तक यह संख्या बढ़ तक 400 तक पहुंच जाएगी। वहीं इस कैब सर्विस की खासियत है कि इस पर ओला उबर की तरह सर्ज प्राइस भी नहीं लगेगा।
जेनसॉल मोबिलिटी ने ब्लू-स्मार्ट कैब सर्विस के लिए महिन्द्रा एंड महिन्द्रा से साझेदारी की है।
ब्लू-स्मार्ट कैब सर्विस में महिन्द्रा की सेडान वैरिटो इलेट्रिक कारों को कैब के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।
कंपनी का दावा है कि वे वायदा करते हैं कि बाकी दूसरी एप-बेस्ड कंपनियों की तरह ब्लू-स्मार्ट कैब का ड्राइवर राइड के लिए मना नहीं करेगा।