शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को लग रहा बड़ा झटका, 28 में से 19 पर…

मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं कांग्रेस की 8 सीटों पर बढ़त दिखाई दे रही है। आपको बता दें कि सीएम शिवराज को अपनी सरकार बनाए रखने के लिए 9 सीटों पर जीत दर्ज करनी होगी। हालांकि अभी तक जो रुझान सामने आ रहे हैं उनके अनुसार फिलहाल सीएम शिवराज को अपनी सरकार बनाए रखने के लिए कोई चिंता दिखाई नहीं दे रही है।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में इससे पहले इतनी अधिक सीटों पर उपचुनाव नहीं हुए हैं। ज्ञात हो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिंया के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद तत्कालीन 22 विधायकों ने भी कांग्रेस को झटका देते हुए भाजपा का दामन थाम लिया था। जिसके चलते ही कमलनाथ सरकार के गिरने की नौबत आ गयी थी। पूर्व में इन 28 विधानसभा सीटों में से 27 पर कांग्रेस का ही कब्जा था। जिसके बाद अब जो उप चुनाव के शुरुआती रुझान सामने आ रहे हैं उसके अनुसार कांग्रेस को झटका लगता दिख रहा है।

LIVE TV