आज से किस राशि में शुक्र कर रहे हैं प्रवेश, किन राशियों पर दिखाएंगे अपना असर

शुक्र को धन समृद्धि मान-सम्मान सौंदर्य का ग्रह माना गया है. ज्योतिष के अनुसार, जीवन में ऐश्वर्या की प्राप्ति के लिए शुक्र ग्रह का मजबूत होना बहुत जरूरी है. शुक्र के राशि परिवर्तन से हर राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति, स्वास्थ्य, प्यार, पारिवारिक जीवन, भोग विलास पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है. 29 जनवरी 2019 को यानि आज शुक्र धनु राशि में प्रवेश कर रहे हैं. शुक्र इस राशि में लगभग एक महीना तक रहेंगे. आइए जानते हैं सभी राशियों पर शुक्र का क्या प्रभाव पड़ेगा.

शुक्र

मेष– इस राशि से नवम भाव में शुक्र का गोचर हर तरीके से समाज में उनकी सक्रियता बढ़ाएगा. पिता की स्थिति को और ज्यादा बेहतर करेगा और आर्थिक स्थिति को भी पहले से मजबूत करेगा. मेष राशि वाले सभी लोग घर की महंगी चीजें खरीदने में पैसा ज्यादा खर्च करेंगे.
उपाय: मेष राशि वाले सभी लोग सफेद चंदन भगवान शिव को अर्पण करें और स्वयं भी इस का तिलक करें.
वृषभ- इस राशि वालों के आठवें भाव में शुक्र का गोचर दूसरी जााति के लोगों से आप की नजदीकी बढ़ाएगा. आप आरामदायक जिंदगी जीना पसंद करेंगे. कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ा अवसर भी मिलेगा. वृषभ राशि वालों के अष्टम भाव का शुक्र स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव जरूर लाएगा.
उपाय: जरूरतमंद सुहागन स्त्रियों को सुहाग सामग्री का दान करें. इसके साथ हो सके तो शुक्रवार के दिन सफेद चंदन का तिलक करें.

मिथुन– मिथुन राशि से सातवें भाव में शुक्र का गोचर आपकी सेहत में कुछ परेशानी कर सकता है. वहीं, शुक्र का गोचर आपके कार्यक्षेत्र में बदलाव भी लाएगा. लेकिन यह बदलाव आपके लिए शुभ नहीं होगा.
उपाय: अपने स्नान के जल में एक चम्मच दूध मिलाकर ही स्नान करें और सुगंध जरूर लगाएं.

हिमालय के इस हिस्से में सबकी एंट्री है बैन, क्यों की यहाँ 1000 सालों से तपस्या में लीन हैं…
कर्क– कर्क राशि के छठे भाव में शुक्र का गोचर रोगों में बढ़ोतरी करेगा और उनके प्रतिस्पर्धी से उनका वाद-विवाद जरूर कराएगा. इस समय आपको अपने काम पर ध्यान देने की जरूरत है. अनावश्यक किसी वाद विवाद से दूर ही रहें. अन्यथा शुक्र आपको किसी परेशानी में जरूर डाल सकता है.उपाय: सफेद कपड़ों का दान शुक्रवार के दिन जरूर करें. भगवान शिव की पूजा करें.

सिंह– सिंह राशि के पंचम भाव में शुक्र का गोचर आपके प्रेम संबंधों में मधुरता लाएगा. आपको बच्चों की तरफ से अच्छी खबर सुनने को मिलेगी. आपका मान-सम्मान पहले से बेहतर होगा. किसी व्यक्तिगत या व्यापारिक यात्रा पर जाने का प्रबल योग बनेगा. अन्य किसी प्रेम प्रसंग के चक्कर में ना पड़ें.
उपाय: शुक्रवार के दिन मीठी वस्तुओं का दान करें. किसी जरूरतमंद महिला को साबुत चावल का दान करें.

कन्या- इस राशि के चतुर्थ भाव में शुक्र का गोचर आपके घर की समस्याओं को खत्म करेगा और नया घर खरीदने के लिए प्रेरित करेगा. अपने वाहन को ध्यान से चलाएं अन्यथा उस में खराबी आने का प्रबल योग बन सकता है. शुक्र के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए अपनी पत्नी का सम्मान करें.
उपाय: शुक्रवार के दिन अपनी पत्नी को कोई गुलाबी वस्त्र उपहार में दें और उनके साथ घूमने फिरने जरूर जाएं.

जब सनी लियोनी बनी जलपरी तो हनी सिंह ने बोले-‘मछली जल की रानी है’
तुला– तुला राशि के तीसरे भाव में शुक्र का गोचर आपके छोटे भाई बहनों से आपके संबंध को मधुर बनाएगा. छोटी-छोटी यात्राओं पर जाने का प्रबल योग बनेगा. तीसरे भाव में शुक्र का गोचर आपकी मेहनत के द्वारा आपके रुके हुए पैसे को दिलवाएगा.
उपाय: सोमवार और शुक्रवार के दिन दही से शिवलिंग का अभिषेक करें और भगवान शिव शंकर की पूजा करें.

वृश्चिक– इस राशि से दूसरे भाव में शुक्र का गोचर आपके परिवार में अन्न धन को बढ़ाएगा और परिवार के बाद विवाद को हमेशा के लिए खत्म करेगा. परिवार में मांगलिक उत्सव भी करवाएगा. शुक्र को अच्छा करने के लिए घर में गंदे कपड़ों को इधर उधर ना फैलाएं.
उपाय: जरूरतमंद कन्याओं के विवाह में कुछ खाने-पीने की सामग्री जरूर दें और शुक्र के मंत्र का जाप करें.

धनु- इस राशि में शुक्र का गोचर स्वास्थ्य में कुछ गड़बड़ियां पैदा करेगा. यह शुक्र का गोचर बने बनाए काम भी बिगाड़ सकता है. अकारण किसी से वाद-विवाद को बढ़ाकर धन की हानि करवा सकता है. पति-पत्नी के बीच में वाद विवाद भी खड़ा हो सकता है, इसलिए सावधानि बरतें.उपाय: पति-पत्नी एक दूसरे का सम्मान करें. दोनों मिलकर संयुक्त रूप से भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा अर्चना करें. मां पार्वती को श्रृंगार सामग्री जरूर चढ़ाएं.

यहाँ आपको खुद हो जायेगा शनि देव की मौजूदगी का एहसास, लेकिन भूलकर भी न करें ऐसा…

मकर– इस राशि से बारहवें घर में शुक्र का गोचर अकारण धन का अधिक खर्च कराएगा. छोटी-बड़ी यात्राएं कर सकते हैं. किसी रिश्तेदार से आपका वाद-विवाद हो सकता है. यह आपका दूसरी जगह कहीं प्रेम संबंध भी करवा सकता है. इसलिए अपने आचरण पर ध्यान रखें.
उपाय: बुजुर्ग महिलाओं के चरण स्पर्श जरूर करें. कच्चे दूध से भगवान शिवलिंग का अभिषेक भी करें.

कुंभ- कुंभ राशि से ग्यारहवें घर में शुक्र का गोचर धन की खूब बढ़ोतरी करेगा. मान-सम्मान की भी प्राप्ति होगी. रुके हुए काम बनने लगेंगे. लेकिन विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर जरूर ध्यान देना होगा. अन्यथा मन भटकाव का योग बनेगा. विद्यार्थी साफ-सुथरे कपड़े पहनने का प्रयास करें. कार्य क्षेत्र में प्रशंसा का योग बनेगा.
उपाय: सफेद मीठी वस्तुओं का दान करना बहुत शुभ रहेगा जैसे चावल, कच्चा दूध, दही.

मीन- इस राशि से दशम भाव में शुक्र का गोचर कार्य क्षेत्र में बहुत बढ़ोतरी देगा. यही शुक्र का गोचर कार्य क्षेत्र में बदलाव को लेकर भी अच्छा करेगा. नौकरी व्यापार से संबंधित समस्त परेशानियां खत्म होंगी. उधार दिया हुआ धन भी वापस लौटने की संभावना बनेगी. अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा.
उपाय: शुक्रवार के दिन सुबह लक्ष्मी नारायण मंदिर में सफेद मिष्ठान अर्पण करें और जरूरतमंद कन्याओं में बांट दें.

LIVE TV