शिव भक्तों पर भी छाया स्वतंत्रता दिवस का खुमार, लगाये बम बम भोले और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

REPORT – MUZAMMIL DANISH/SAMBHAL 

संभल शिवालय बोलबम और हर-हर महादेव की जयकारों से गूंज रहा है। क्या   जुनून सिर चढ़कर बोल रहा था। देश प्रेम का सीधा नज़ारा सामने नज़र आ रहा था, आतंकवादियों और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सुरक्षा बलों को खुली छूट दी है.

बम बम के नारे

गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद लगता है उस ही का असर है यह जो संभल में तस्वोर सामने आई  15 अगस्त यानि  स्वतंत्रता दिवस का खुमार अभी से शिव भगतो के दिल ओ दिमाग और भोले पाकिस्तान मुर्दा बाद, के नारे लगते आगे जा रहा थे.

यह युवाओ की  टोली थी के शिव  भगत थे, हमारे फौजियों को हमारे देश के सपूतो को मार दिया था, इसे पाकिस्तान को भोले नाथ ख़त्म कर दे  नारे लगते आगे पद रहे थे.

खुशखबरी ! गूगल सीईओ के पद पर निकली बम्पर भर्तियां , लाखों लोगों की उम्मीद…

शिवालयों में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों का जनसैलाव उमड़ पड़ाबम-बम भोले के जयकारों और घंटों की गूंज से वातावरण भक्तिमय बना रहा।

इस बीच डीजे सिस्टम पर बज रहे भोलेनाथ के भजनों पर भक्त झूमते रहे और भोले पाकिस्तान मुर्दा बाद- पाकिस्तान मुर्दा बाद    पाकिस्तान मुर्दा बाद   के नारे लगते आगे जा रहा थे

 

LIVE TV