रॉयल कप के तीसरे दिन शिव कपूर ने हासिल किया तीसरा स्थान

शिव कपूरपटाया। भारतीय गोल्फ खिलाड़ी शिव कपूर ने रॉयल कप के तीसरे दिन शनिवार का अंत दूसरे स्थान के साथ किया है। शिव पहले स्थान पर काबिज थाईलैंड के प्रोम मीसावाट से दो शॉट पीछे हैं। वहीं भारत के ही गगनजीत भुल्लर तीसरे स्थान पर हैं। शिव ने तीसरे दिन तीन अंडर 68 का स्कोर किया, लेकिन मीसावाट ने पांच अंडर 66 का स्कोर करते हुए पहला स्थान बरकरार रखा। तीन दिन के बाद उनका कुल स्कोर 12 अंडर 201 है।

राष्ट्रमंडल खेलों में गीता नहीं मचा पाएंगी ‘दंगल’, क्वालीफायर राउंड से हुई बाहर

शिव ने दिन के खेल का अंत 18वें होल पर बर्डी लगाकर किया।

रणजी के 83 साल के इतिहास में पहली बार बनी ‘ऐसी हैट्रिक’

एशियन टूर द्वारा जारी बयान के अनुसार शिव ने कहा, “मैंने आज अच्छा खेला। वह (प्रोम) ने ज्यादा गलतियां नहीं कीं। उन्होंने एक-दो गलतियां की, लेकिन मैं उनका फायदा नहीं उठा पाया। जब भी मैंने बडऱ्ी लगाई उन्होंने भी बर्डी लगाई। मध्यांतर के बाद उन्होंने शानदार खेल खेला और यहीं से वो आगे हो गए।”

मीसावाट ने छह बर्डी लगाईं। दिन की एक मात्र बोगी उन्होंने 15वें होल पर लगाईं।

एशेज सीरीज : स्मिथ के शतक से चौथा टेस्ट हुआ ड्रॉ, बने कई रिकार्ड्स

वहीं भुल्लर का तीसरा दिन काफी नटाकिय रहा। उन्होंने छह बर्डी लगाईं लेकिन दो बोगियों का उन्हें नुकसान उठाना पड़ा। नौवें होल पर वो डबल बोगी से और बैकफुट पर चले गए।

भुल्लर ने कहा, “मेरे लिए यह यो-यो राउंड की तरह रहा। दिन के खेल के दौरान काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले, लेकिन फिर भी मैंने अच्छा खेला।”

LIVE TV