शिविर मे हजारों की तादाद मे मरिजो की जाँच

बागपत : लायन्स क्लब की ओर से कस्बे में वीरेंद्र जैन की पुण्यतिथि पर निशुल्क नेत्र कैंप का आयोजन किया गया| कैंप का उद्घाटन राज्य मद्य निषेध परिषद के चेयरमैन डॉ. कुलदीप उज्ज्वल ने फीता काटकर किया| नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. मांगेराम यादव ने द्वीप प्रज्ज्वलित किया| मुख्य अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष मुकेश गोयल ने क्लब की गतिविधियां बताई मुजफ्फरनगर के विधायक कपिल देव अग्रवाल ने शिविर आयोजक विपुल जैन के प्रयासों की सराहना की संयोजक अभिमन्यु गुप्ता व पश्चिमी उत्तर प्रदेश महिला अग्रवाल सम्मेलन की अध्यक्ष डा. कमला अग्रवाल ने स्व. वीरेंद्र जैन की धर्मपत्नी को ष्टिदूत सम्मान प्रशस्ति पत्र भेंट किया| करीब 1100 लोगों की नेत्र जांच कर रोगियों को दवा दी गई 185 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया| 400 नेत्र रोगियों को चश्मे वितरित किए गए ईश्वर अग्रवाल, मूलचंद जैन, बबीता जैन, अनिल जैन, विनोद जैन, डा. एसपी यादव आदि मौजूद थे| आयोजन में राजकुमार मित्तल, राकेश जैन, विपिनषजैन, अजय, मोहन वर्मा, पवन गोयल, सचिन, दीपक गोयल आदि का सहयोग रहा अध्यक्षता हंशराज गुप्ता एवं संचालन|
दिनेश जैन ने किया संवाददाता – आदेश कुमा

LIVE TV