‘शिवाय’ में चोरी की म्यूजिक, फंस सकते हैं मिथुन

शिवायमुंबई। जय हो, कपूर एंड संस, एक पहेली लीला और रॉय जैसी फिल्मों में म्यूजिक देकर फेमस हुए अमाल मलिक ने फिल्म शिवाय के म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन के खिलाफ कॉपीराइट कंटेंट को गैर कानूनी तरीके से  इस्तेमाल करने पर कड़ी आलोचना की है। उन्होंने टी-सीरीज को इस मामले पर एक्शन लेने के लिए भी कहा है।

‘शिवाय’ में चोरी की म्यूजिक

अमाल मलिक ने टी-सीरीज के गाने ‘मैं रहूं या न रहूं’ को बेहतरीन म्यूजिक देकर यादगार बनाया है। उनके अनुसार, मिथुन के शिवाय के सांग ‘अब अलविदा’ के आखिरी वर्जन का म्यूजिक उनके सांग ‘मैं रहूं या ना रहूं’ से मिलता-जुलता है। सिंगर श्रद्धा शर्मा ने ‘अब अलविदा’ को आवाज़ दी है।

ख़बरों के मुताबिक, अमाल ने कहा है कि वह मिथुन के प्रशंसक हैं और उनकी बहुत इज्ज़त करते हैं। लेकिन बात यहां आकर फंस गई है कि मिथुन ने बिना क्रेडिट दिए उनके गाने से मिलता-जुलता म्यूजिक शिवाय के गाने में डाल दिया है।

अमाल ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि यह गाना उनका सबसे फेवरेट है क्योंकि उन्होंने इस गाने को अपने दादा सरदार मलिक को डेडीकेट किया था। उन्होंने कहा कि वह इस गाने को जब भी सुनते हैं तो उनकी आँखें भर आती हैं।

अमाल ने बताया कि उन्हें मिथुन के इस म्यूजिक कम्पोज़ के बारे में नहीं पता था। उन्हें इसकी जानकारी तब मिली, जब उनके मेंटर सलीम सुलेमान ने उन्हें दोनों गाने ध्यान से सुनने के लिए कहे। उसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि यह तो ‘मैं रहूं या ना रहूं’ से मिलता है। हालांकि इस मामले में मिथुन की तरफ से अभी कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।

 

LIVE TV