पूर्व गृहमंत्री शिवराज ने माना, अच्‍छे काम कर रही मोदी सरकार

नई दिल्‍ली। कांग्रेस भले ही मोदी सरकार की आलोचना करेशिवराज , लेकिन उनके ही वरिष्‍ठ नेता शिवराज पाटिल ने केन्द्र सरकार के दो वर्षों के कामकाज की तारीफ की है।

उन्‍होने कहा कि इस सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं जो अच्छे हैं। उन्होंने मोदी सरकार को और वक्त देने की वकालत की। इसके साथ ही कांग्रेस में बड़े बदलाव की बात भी कही। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि कांग्रेस में बड़े स्‍तर पर बदलाव हों।

शिवराज की बटला हाउस एनकाउंटर पर राय

शिवराज पाटिल ने बटला हाउस एनकाउंटर को भी सही बताया। उन्होंने कहा कि आतंक का कोई मजहब नहीं होता। इसे मजहब के चश्‍मे से देखना भी नहीं चाहिए। पिछले दिनों दिग्‍विजय सिंह सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने बटला हाउस एनकाउंटर को फर्जी बताया था और जांच की मांग की थी। ऐसे में शिवराज का यह बयान कांग्रेस के गले ही हड़्डी बन सकता है।

हाल ही में आतंकी संगठन आईएसआईएस ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें भारत से वर्ष 2008 से फरार चल रहे दो संदिग्‍ध आतंकी राशिद और साजिद नजर आए थे। राशिद बटला हाउस एनकाउंटर के बाद से फरार है जबकि साजिद अहमदाबाद और जयपुर ब्लास्‍ट में शामिल था। दोनों के वीडियो में दिखने के बाद सियासत तेज हो गयी थी।

साजिद और राशिद उत्‍तर प्रदेश के आजमगढ़ के रहने वाले हैं। एनआईए ने दोनों पर 10-10 लाख का इनाम घोषित कर रखा है।

LIVE TV