शिवराज ने की मध्य प्रदेश में हुए हत्याकांड की जांच की मांग 

 

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर में नगर पालिका अध्यक्ष और भाजपा नेता प्रहलाद बंधवार की हत्या की सीबीआई से कराने की मांग की है।

शिवराज

पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “एक के बाद एक भाजपा नेताओं की हत्या होना बहुत गंभीर मामला है। कांग्रेस इसको सतही तौर पर लेकर क्रूर मजाक कर रही है। गृह मंत्री के गृह जिले में सरेआम भाजपा के लोकप्रिय मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे को मार दिया गया।”

चौहान ने मंदसौर में बंधवार की हत्या को लेकर सामने आ रही बातों पर कहा, “भाजपा नेता प्रहलाद बंधवार की 25 हजार रुपये के लिए हत्या का तर्क गले नहीं उतर रहा है। इसके पीछे किसी गहरे षड्यंत्र की आशंका है।

इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। अपराधी बेखौफ हो गए हैं, लोग सरेआम मारे जा रहे हैं। क्या कांग्रेस का नारा ‘वक्त है बदलाव का’ ऐसा ही वक्त लाने के लिए था?”

चौहान ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बिलकुल ध्वस्त हो गई है। यह हमारे लिए बहुत चिता का विषय है। अपराधी तत्काल पकड़े जाने चाहिए। सरकार ने इसको गंभीरता से नहीं लिया, तो भाजपा को सड़कों पर उतरना पड़ेगा।”

चौहान ने सहकारिता मंत्री डॉ. गोविद सिंह के बयान को लेकर कहा, “सीएम कमलनाथ के मंत्री ड़ॉ. गोविद सिह का बयान कि आरएसएस हथियार, हथगोले बनाने की ट्रेनिग देता है, हास्यास्पद व अज्ञानता का द्योतक है।

रायबरेली में बीजेपी के नगर अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, पार्टी को लगा करारा झटका…

उच्च चरित्र निर्माण के लिए 94 वर्ष से निरंतर कार्यरत राष्ट्रवादी संस्था को लेकर ऐसी ओछी बातें करना, कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन दर्शाता है।”

LIVE TV